Advertisement

महंगाई को लेकर AAP सांसद राघव चड्ढा का केंद्र पर हमला, कहा – ‘निर्मला जी ये न बोलें…मैं टमाटर नहीं खाती’

Share
Advertisement

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने देश की महंगाई को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने मंगलवार (27 जून) को अपने ट्विटर हैंडल से अपना एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने वीडियो शेयर कर ट्वीट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा। सांसद ने लिखा कि ‘टमाटर 100 रुपये प्रति किलो पार कर चुका है। आशा करता हूँ निर्मला जी इस बार ये नहीं बोलेंगी कि – “मैं टमाटर नहीं खाती जी”’

Advertisement

दूसरी सबसे बीमारी महंगाई है, वो महंगाई, जो सरकार कानून लाए बिना जनता पर थोप देती है। सांसद ने बताया कि आज भारत की महंगाई 30 साल में अपने चरम पर है। वादा किया था आय बढ़ाने का, आय तो बढ़ी नहीं महंगाई बढ़ गई।

जिसमें उन्होंने कहा कि देश को आधार कार्ड की जरूरत नहीं, उधार कार्ड की जरूरत है। वीडियो वह कहते नजर आ रहे हैं कि डीजल पेट्रोल सौ रुपये प्रति लीटर में बिक रहे हैं।

आटा, दाल, दूध और चावल के दाम आसमान को छू रहे हैं। पुराने वीडियो में प्याज के बढ़ते दाम पर वित्त मंत्री का एक बयान का जिक्र करते हुए कहा, “माननीय वित्तमंत्री जी ने कहा कि मैं प्याज नहीं खाती।

देश में बढ़े टमाटर के दाम

आपको बता दें कि देश में टमाटर के दाम बढ़ने से लोग परेशान हैं। टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। बता दें खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतें 80-200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है, जबकि थोक कीमतें 65-70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। ऊंची कीमतों का कारण देश के अधिकांश हिस्सों में उच्च तापमान, कम उत्पादन और देरी से हुई बारिश को माना जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Manipur Violence: 29-30 जून को हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे राहुल गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *