Advertisement
State

बांका में CM नीतीश बोले… कोई झूठा श्रेय लेता है तो लेता रहे… हमने कराई बहाली

Share
Advertisement

CM Nitish in Banka: बांका जिले के अमरपुर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी गिरिधारी यादव के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले और आज के बिहार में आप लोग स्वयं ही अंतर कर सकते हैं. तब बिहार पिछड़ा और उपेक्षा का शिकार था. यहां विकास का कोई कार्य नहीं हुआ. हमारी सरकार आने के बाद बिहार का विकास हुआ.

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम केंद्र में मंत्री थे और लालू-राबडी देवी की सरकार की थी तो हम भी अपने क्षेत्र में पैदल ही जाते थे. यहां सड़कें नहीं थीं. हमने सरकार में आने के बाद हर गांव को सड़क से जोड़ा.

शाम को लोग अपने घरों से निकलने में डरते थे. अब लोग किसी भी समय बेखौफ होकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं. यहां सरकारी अस्पतालों में तब एक साल में तकरीबन 30 लोग इलाज के लिए पहुंचते थे. हमने अस्पतालों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाईं. आज हर महीने लाखों लोग सरकारी अस्पतालों से इलाज का लाभ लेते हैं.

सीएम नीतीश ने कहा कि हमने बच्चों को स्कूली पोशाक साइकिल आदि की व्यवस्था थी. पहले जिस बिहार के सरकारी स्कूल और शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया जाता था. एनडीए की सरकार में उस क्षेत्र में बहुत विकास हुआ. बालिकाएं भी शिक्षित होने लगीं.

अशिक्षा के कारण बिहार की प्रजनन जो चार प्रतिशत से ऊपर थी अब 2.9 प्रतिशत हो चुकी है. यह सब लड़कियों में शिक्षा के कारण हुआ है.  सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वह पिछले 15 सालों का जिक्र नहीं करते. हमने आठ लाख से ऊपर बहाली करवाई और वो इसका झूठा श्रेय लेने की होड़ में लगे रहते हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि इन सब कामों को भूलिएगा मत.

वहीं उन्होंने कहा कि 2005 से पहले आए दिन हिंदू मुस्लिम का झगड़ा होता था. हमने उसे बंद करवाया. उपद्रवियों को जेल भेजा. अब कहीं हिंदू मुस्लिम का झगड़ा नहीं होता. उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा महिला की पुलिस की संख्या आज बिहार में है. हम आगे इसे और भी बढ़ाएंगे.

वहीं उन्होंने महिलाओं का आरक्षण बढ़ाने पर भी अपनी सरकार की पीठ थपथपाई. वहीं उन्होंने जीविका दीदी योजना की सफलता का भी जिक्र किया. सीएम ने कहा कि हमने रोजगार सड़क, बिजली, पानी आदि योजनाओं पर काम किया है. वहीं आवासीय विद्यालयों के साथ साथ उच्च शिक्षा में भी सरकार ने काफी काम किया है.

वहीं उन्होंने कहा कि हम हर जगह घूमते हैं और समस्याओं का समाधान करते हैं. उन्होंने कहा यदि आपको कोई कमी लगती है तो हमें बताएं हम उसे भी जल्द से जल्द सुधार करवाएंगे. वहीं उन्होंने बांका की विकास योजनाओं का भी जिक्र किया. हम समाज और हर वर्ग की उन्नति के लिए काम कर रहे हैं. वहीं उन्होंने अंत में कहा कि हम हाथ उठाकर हमें आश्वस्त कीजिए की गिरिधारी यादव को यहां से चुनाव जिताना है.

यह भी पढ़ें: Bihar: मां का श्राद्ध करने गए भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Recent Posts

Advertisement

UP: फिरोजाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, अधिशासी अधिकारी समेत 2 की मौत

UP: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की मक्खनपुर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की कार…

May 11, 2024

Delhi: “तानाशाही के खिलाफ हमें लड़ना है”, महरौली में रोड शो के दौरान बोले CM केजरीवाल

Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को…

May 11, 2024

PM मोदी के नेतृत्व में गांव मजबूत, दलितों को सम्मान और युवाओं की आकांक्षाओं को पंख लगे- जेपी नड्डा

JP Nadda: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा,…

May 11, 2024

Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल ने दिल्ली के महरौली में किया रोड शो, पंजाब के CM भगवंत मान भी रहे मौजूद

Arvind Kejriwal: सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिलने और जेल से रिहा होने के बाद आम…

May 11, 2024

ये चुनाव देश बनाने का चुनाव है, ये चुनाव चोर-लुटेरों से देश को बचाने का चुनाव है, झारखंड में गरजे PM मोदी

Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झारखंड के चतरा में जनसभा को संबोदधित करते…

May 11, 2024

This website uses cookies.