Advertisement

Chhattisgarh: कलेक्टर ऑफिस से निकलता धुआं, जलते वाहन, फूटा सतनामी समाज का गुस्सा और फिर…

Satnami Samaj

Satnami Samaj

Share
Advertisement

Satnami Samaj: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में भयंकर बवाल हो गया. यहां सतनामी समाज ने जमकर आगजनी की. बताया जाता है कि इस आगजनी में कई कारें, बाइक जलकर खाक हो गईं. समाज के लोगों ने कलट्रेट ऑफिस को आग के हवाले कर दिया. उन्होंने आक्रोश में अधिकारियों की गाड़ियों को भी नहीं बख्शा और उसमें भी आग लगा दी.

Advertisement

बताया गया कि समाज के सुबह से चल रहे प्रदर्शन के मद्देनजर काफी संख्या में पुलिस फोर्स वहां तैनात किया गया है. लेकिन शाम होते होते हालात बेकाबू हो गए. समाज के लोगों ने कलेक्टर ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ आगजनी की घटना को अंजाम दिया. उग्र भीड़ को संभालने में प्रशासन भी नाकाम साबित हुआ. उन्होंने कलेक्टर ऑफिस की बिल्डिंग और वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

बताते हैं कि इस दौरान समाज के लोगों की पुलिस से भी हिंसक झड़प हुई. कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. दरअसल 16-16 मई को समाज के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि जो कि बलौदा बाजार के गिरौदपुरी में है, यहां असामाजिक तत्वों ने ‘अमर गुफा’ स्थित महकोनी मंदिर परिसर में रात को तोड़फोड़ की थी. पवित्र जैतखाम पर धारदार हथियार से हमला किया. इसके बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. पुलिस ने इसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया.

बताते हैं कि इसके बाद भी समाज के लोग मामले की CBI जांच की मांग कर रहे थे. राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने जांच के आदेश दिए थे. इसके बावजूद समाज मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था. 18 मई को सतनामी समाज के लोगों ने SP और कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा था. कलेक्टर से मुलाकात कर जल्द CBI जांच की मांग की गई.

जब इसके बाद भी इस जांच की सिफारिश नहीं की गई तो 10 जून को समाज के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया. हाथ में सेफद झंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे समाज के लोगों की पुलिस के हाथ हिंसक झड़प हुई. इसके बाद बैरीकेडिंग तोड़ते हुए वो अंदर घुसे और जमकर तांडव मचाया.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट कर कहा, “बलौदा बाजार जिले में उत्पन्न अप्रिय स्थिति पर IG और कमिश्नर को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव और DGP को बुलाकर घटना की प्रारंभिक जानकारी ली गई है और घटना की रिपोर्ट भी मांगी गई है। ज्ञात हो कि गृह मंत्री विजय शर्मा को पहले ही गिरौदपुरी के अमर गुफा मामले की न्यायिक जांच कराने के निर्देश दिए गए थे, जिसकी घोषणा उन्होंने की थी। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं और सभी से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है।”

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का ‘Old is Gold’ फॉर्मूला, नितिन गडकरी, जयशंकर, राजनाथ, सीतारमण पर ‘वही’ भरोसा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *