Advertisement

Allegation : वीडियो बनाने पर एसडीएम ने की पत्रकार से मारपीट, मोबाइल भी तोड़ा

Assault on Journalist

घटना के बारे में पत्रकार वार्ता करते एसपी (बाएं), पीड़ित व्यक्ति (दाएं).

Share
Advertisement

Assault on Journalist : सुरजपुर में प्रशासनिक गुंडागर्दी देखने को मिली है. आरोप है कि यहां एक घटना की कवरेज करने के दौरान एक पत्रकार को एसडीएम साहब  पीटा. घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. लोग एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

बताया गया कि सूरजपुर में कुछ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने लोकनिर्माण विभाग में अनिमितताओं का आरोप लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने के लिए प्रशासन को आवेदन देकर सूचित किया था. जिसके बाद सूरजपुर एसडीएम जगरनाथ वर्मा द्वारा उन कार्यकर्ताओं को थाने में बुलाकर मारपीट की जा रही थी. इसी दौरान पत्रकार अनवर खान वहां से गुजर रहे थे उन्होंने इस घटना क्रम को अपने फोन में कैद करना शुरू कर दिया.

आरोप है कि यही बात एसडीएम साहब को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने पत्रकार पर ही हमला बोल दिया. मारपीट से पत्रकार को कई जगह चोटें आई हैं

पत्रकार का आरोप है कि उनका मोबाइल भी तोड़ा गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. मामले को देखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद किसी तरह लोगो का प्रदर्शन समाप्त हुआ.

इस दौरान पूरा कोतवाली परिसर छावनी में तब्दील रहा. प्रदर्शन में कांग्रेस सहित अन्य पार्टी के लोग भी शामिल रहे और उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं करता तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा।

मामले में पुलिस अधीक्षक, सूरजपुर एम आर अहिरे ने कहा कि कांग्रेस नेता द्वारा कलट्रेट के सामने घेराव का ज्ञापन दिया गया था. इसी बीच एसडीएम वहां पहुंचे थे. जानकारी में आया है कि कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पत्रकार के साथ एसडीएम की मारपीट हुई थी. इसी बात पर लोग आक्रोशित थे. मामला शांत करवाया गया. जिन लोगों के साथ मारपीट हुई है उनका मेडिकल करवाया जा रहा है. घटना सीसीटीवी में कैद है. जांच के आधार पर अधिकारियों से संवाद करने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मामले में पत्रकार ने बताया कि जब वो यहां से गुजर रहे थे तो देखा कि कांग्रेस नेता अफरोज और राजेश साहू के साथ मारपीट की जा रही थी. इसी घटना का मैं वीडियो बनाने लगा. इतने में एसडीएम साहब ने मुझे थप्पड़ मारा और कॉलर पकड़ कर गिरा दिया. मेरा मोबाइल एसडीएम ने तोड़ दिया है. मोबाइल नहीं मिल रहा है. थाने के सीसीटीवी फुटेज से पूरी घटना स्पष्ट हो जाएगी.

रिपोर्ट : आमिर खान, संवाददाता, सूरजपुर, छत्तीसगढ़

यह भी पढ़ें :  Hathras Stampede : हाथरस पहुंचे राहुल गांधी, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें