Advertisement
State

BSP: कई सांसदों को नहीं भा रही ‘हाथी की सवारी’!, कहां जाने की तैयारी?

Share
Advertisement

BSP MP’s issue: बसपा के कई नेताओं को ‘हाथी की सवारी’ नहीं भा रही है। हालात यह कि बसपा के अब तक तीन सांसद पार्टी से अलविदा कह चुके हैं। इनमें से एक को बसपा ने ही पार्टी से निष्कासित किया था। वहीं बात करें अन्य सांसदों की तो उनकी भी अन्य पार्टियों में जाने की अटकलें तेज हैं।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किसी के कांग्रेस, किसी के बीजेपी और किसी के आरएलडी में जाने का कयास लगाया जा रहा है. देखना यह है कि यह अटकलें कितनी सही साबित होंगी। वहीं इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपने एक्स हैंडल से एक के बाद एक ट्वीट किए हैं।

बसपा के अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडे ने रविवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। इससे पहले पार्टी ने अमरोहा से सांसद कुंवर दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देकर पार्टी से निकाल दिया था। वहीं सपा ने गाजीपुर से बसपा विधायक अफजाल अंसारी को अपनी पार्टी से 2024 के लिए लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है।

सासंदों के जाने का क्रम शायद यहीं नहीं थमने वाला। दरअसल बसपा के जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव, राहुल गांधी की आगरा में हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुए। वहीं वे बजट सत्र के दौरान भी राहुल गांधी से मिले और उन्हीं की गाड़ी में बैठकर उनके आवास भी पहुंचे थे। इससे पहले श्याम सिंह के बीजेपी में जाने के कयास लगाए जा रहे थे। दरअसल उन्होंने केंद्रीय और यूपी सरकार के बजट की तारीफ की थी।

वहीं बसपा के बिजनौर से सांसद मलूक नागर के भी आरएलडी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। दूसरी तरफ पार्टी की ही लालगंज लोकसभा सीट से सांसद संगीता आजाद की भी बीजेपी में शामिल होने के कयास हैं।

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने एक्स एकाउंट पर एक के बाद एक तीन ट्वीट किए. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘ऐसे में अधिकतर लोकसभा सांसदों का टिकट दिया जाना क्या संभव, खासकर तब जब वे स्वंय अपने स्वार्थ में इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं व निगेटिव चर्चा में हैं। मीडिया द्वारा यह सब कुछ जानने के बावजूद इसे पार्टी की कमजोरी के रूप में प्रचारित करना अनुचित। बीएसपी का पार्टी हित सर्वोपरि।‘

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘अब बीएसपी के सांसदों को इस कसौटी पर खरा उतरने के साथ ही स्वंय जाँचना है कि क्या उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता का सही ध्यान रखा? क्या अपने क्षेत्र में पूरा समय दिया? साथ ही, क्या उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित में समय-समय पर दिये गये दिशा-निर्देशों का सही से पालन किया है?’

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘बीएसपी राजनीतिक दल के साथ ही परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के मिशन को समर्पित मूवमेन्ट भी है जिस कारण इस पार्टी की नीति व कार्यशैली देश की पूंजीवादी पार्टियों से अलग है जिसे ध्यान में रखकर ही चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार भी उतारती है।’

यह भी पढ़ें: CM Yogi ने राज्‍य के विभिन्न सेवाओं में चयनित अभ्‍यर्थियों को दिया नियुक्‍ति पत्र

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Recent Posts

Advertisement

पूर्वी दिल्ली में ‘‘आप’’ ने साइकिल रैली निकाल ‘जेल का जवाब वोट से’ देने की अपील की

AAP: पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के ‘‘आप’’ प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने रविवार…

May 19, 2024

भाजपा के लिए चुनौती बनने पर ‘‘आप’’ को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री चला रहे ‘ऑपरेशन झाड़ू’- CM केजरीवाल

AAP: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी दी…

May 19, 2024

लोकसभा चुनाव का पांचवां चरणः 49 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान

Fifth Phase Voting: कल यानि आगामी सोमवार को देश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण…

May 19, 2024

माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए सपा को दे दीजिए अगले 25 वर्ष की स्वतंत्रता- सीएम योगी

CM Yogi in Prayagraj: गरीब की मौत पर समाजवादी पार्टी की संवेदनाएं मर जाती हैं…

May 19, 2024

बिहार में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह… हम POK लेकर रहेंगे

Amit Shah in Bihar: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को बिहार के पश्चिम चंपारण पहुंचे.…

May 19, 2024

टीएमसी को अवैध घुसपैठिए अपने लगते हैं और अन्य राज्यों के भारतीय बाहरी- पीएम मोदी

PM Modi in Medinipur: पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में पीएम मोदी ने एक जनसभा को…

May 19, 2024

This website uses cookies.