Advertisement

NTA दफ्तर पहुंचे NSUI के कार्यकर्ता, लगाया ताला, की नारेबाजी, बिहार में हुई क्या कार्रवाई? पढ़ें…

NEET Paper Leak issue

NEET Paper Leak issue

Share
Advertisement

NEET Paper Leak issue: NEET पेपर लीक में परीक्षार्थियों का गुस्सा और राजनीति दोनों चरम पर हैं. दिल्ली में गुरुवार को कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI(National Students’ Union of India) के कार्यकर्ता NTA के दफ्तर पहुंचे. यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और दफ्तर पर ताला लगा दिया. इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प हुई. लाठीचार्ज भी किया गया.

Advertisement

NSUI केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग कर रही है. संगठन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. इससे कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए. संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास बोले, यह सिर्फ लाखों छात्रों के साथ धोखा या घोटाला नहीं बल्कि देश की मेडिकल व्यवस्था के साथ धोखा है. कहा कि विगत समय में कई परीक्षाओं में पेपर लीक की घटनाएं सामने आई हैं. सरकार पेपर लीक पर रोक लगाने में नाकाम है.

एनएसयूआई ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया. इसमें कहा था, बीजेपी की लीकेज सरकार 3.0 में भी छात्र-छात्राओं के भविष्य को शिक्षा माफियाओं के हाथ में सौंपकर बर्बाद किया जा रहा है. जेएनयू छात्र संघ ने भी बुधवार को इस मामले को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था.

वहीं बिहार से ख़बर है कि सीबीआई मैं चिंटू और मुकेश को नीट पेपर लिख मामले में अगले 4 जुलाई तक के लिए रिमांड पर ले लिया है. इस मामले में सीबीआई के अधिकारी अब इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर नीट मामले में हुई धांधली के मुख्य सरगना तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

पटना के बेउर जेल से चिंटू और मुकेश को रिमाइंड कर के लिए लेकर निकाली सीबीआई की टीम ने सबसे पहले इन दोनों आरोपियों का मेडिकल शास्त्री नगर के एलएनजेपी अस्पताल में करवाया. उसके बाद सीधे सीबीआई कार्यालय पहुंची जहां लंबी सवालों की सूची के आधार पर इन दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी गई है. वही सूत्रों ने बताया है कि इस पूरे मामले में सीबीआई ने खेमनी चक इलाके के स्कूल में अभ्यर्थियों को पनाह देने के आरोप में मनीष नाम के एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Punjab : लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के तीन शूटर गिरफ्तार, तीन पिस्तौल भी बरामद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *