Advertisement

Bihar : नीरज का तेजस्वी पर तंज… ‘कहां है आपका लोकेशन… जिस गोला पर हैं वहीं से ट्विटर ज्ञान देते रहिएगा’

जेडीयू नेता नीरज ने ट्विटर पर किया पोस्ट

Share
Advertisement

Neeraj to Tejashwi : बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है. अब जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार सिंह ने आरजेडी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां आरजेडी अपना स्थापना दिवस मना रही हैं. वहीं ‘ट्विटर बबुआ’ दिखाई नहीं दे रहे हैं.

Advertisement

नीरज ने ट्वीट किया… राष्ट्रीय जनता दल अपना 28वां स्थापना दिवस मना रहा है. ट्विटर बबुआ किस गोला पर हैं. कहां हैं, कहां है आपका लोकेशन. आशा करते हैं जिस गोला पर आप होंगे, स्वस्थ होंगे और वहीं से ट्विटर ज्ञान देते रहिएगा.

दरअसल यह तंज नीरज कुमार ने इसलिए कसा है क्योंकि तेजस्वी यादव आरजेडी के 28वें स्थापना दिवस में शामिल नहीं हो रहे हैं. दूसरी ओर वो लगातार ट्विटर पर सक्रिय नजर आते हैं. उन्होंने बिहार में पुल गिरने की घटनाओं पर भी प्रदेश सरकार और CM  नीतीश कुमार पर तंज कसा था.

उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन का अद्भुत खेल है, एक इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है और एक इंजन अपराध में लगा हुआ है। 𝟏𝟓 दिन में 𝟏𝟐 पुलों का गिरना कोई सामान्य घटना नहीं है। यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है। जिस दिन से नीतीश कुमार सीएम बने हैं, सिर्फ 18 महीने को छोड़ दें तो पूरे समय ग्रामीण कार्य विभाग जेडीयू के पास ही रहा है। बिहार में लगातार भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है, बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं। जिन लोगों ने बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई बढ़ाई, जिन लोगों के कार्यकाल में पुल टूटा, उन्हें हम सत्ता में वापस नहीं आने देंगे।

वहीं तेजस्वी ने आरजेडी के स्थापना दिवस पर भी एक ट्वीट किया इस ट्वीट में उन्होंने लिखा… देश का हित ही अपना धर्म है, जनसेवा ही मूल कर्म है, तेजस्वी सूरज सी ख़ुशियाँ हम पहुँचाएँगे घर-घर, सेवा भाव सद्भाव समर्पण उन्नति और विकास ही मंतर, सच और न्याय की ख़ातिर हम हर जुल्म से लड़ने को तत्पर, जिसने बिहार की जनता का ध्यान रखा प्रति पल, हम राष्ट्रीय जनता दल, बिहार का दिल, हम ही हैं देश का बल.

यह भी पढ़ें : Allegation : वीडियो बनाने पर एसडीएम ने की पत्रकार से मारपीट, मोबाइल भी तोड़ा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *