Advertisement

Bihar : ‘साहब! मदद कीजिए, मेरी बहन को मेरा पति, मेरी मां को मेरा ससुर भगा ले गया’

Muzaffarpur News

Muzaffarpur News

Share
Advertisement

Muzaffarpur News: साहब! मेरी बहन को मेरा पति भगा कर ले गया. दोनों ने शादी कर ली है. मेरी बहन के बारे में बात करने मेरी ससुराल आई मेरी मां मेरे ससुर के साथ भाग गई. कोई मुझसे बात नहीं कर रहा है. मेरे साथ मेरी छोटी बच्ची है. मेरी मदद करिए मैं कहां जाऊं. यह फरियाद है एक महिला की जिसने मुजफ्फरपुर पुलिस को अपनी आपबीती बताई. यह सब सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. अब पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Advertisement

मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां की निवासी सुधा कुमारी नौ जून को पुलिस के बाद गई और बताया कि वह फरीदपुर गांव की रहने वाली है. उसकी शादी 27 जून 2021 में भगवानपुर गांव निवासी छोटू से हुई. सुधा ने बताया कि शादी के बाद सब ठीक था. उसकी और छोटू के एक बेटी भी हुई. नाम मिष्ठी रखा गया.

सुधा का आरोप है कि कुछ दिन पहले उसका पति छोटू उसकी बहन से अक्सर फोन पर बात करता था. दोनों में दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई, मुझे पता नहीं चला. इसके बाद छोटू का व्यवहार भी बदल गया लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों हो रहा है. सुधा ने बताया छोटू उससे दूर रहने लगा और तरह-तरह के आरोप लगाने लगा.

सुधा का आरोप है कि 3 जून को उसकी बहन उसके पति के साथ भाग गई. दोनों ने मुजफ्फरपुर स्टेशन पर शादी की और दिल्ली रहने लगे. इसके बाद सुधा मायके आ गई. सुधा की मां फूल कुमारी (45) अकेले ही अपनी छोटी बेटी के बारे में बात करने सुधा की ससुराल पहुंची. सुधा का आरोप है कि 5 जून को मेरी ससुराल आने के बाद मां वापस नहीं लौटीं. वो मेरे ससुर बिराजी भगत के साथ भाग गई और दिल्ली रहने लगीं. अब में अकेले इस नन्ही बच्ची के साथ दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हूं.

मामले में पुलिस ने जब सुधा के पति छोटू से बता की तो पुलिस हैरान रह गई. छोटू ने कहा कि उसकी सास ने ही सुधा की छोटी बहन से उसकी शादी करवाई है. पैसा और कार देने को कहा है. मैं दोनों पत्नियों के साथ रहना चाहता हूं. अब पुलिस इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir : उरी में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *