Advertisement

Bihar : नीरा के नशे में पहाड़ी पर चढ़ा किशोर और रच दी अपहरण की झूठी कहानी, जानिए क्यों…

Kaimur News

Kaimur News

Share
Advertisement

Kaimur News: कैमूर जिले से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक किशोर ने नीरा का नशा करने के बाद डांट से बचने के लिए अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली. घर वाले हड़बड़ी और घबराहट में अपहरण की सूचना पर स्थानीय थाने पहुंचे. किशोर की बरामदगी के बाद एक बार को तो किशोर ने पुलिस को भी घुमाने की कोशिश की लेकिन जब उससे एक बार फिर पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया.

Advertisement

दरअसल बेलांव थाना अंतर्गत उचिनर गांव एक किशोर अपने पापा के ननिहाल आया था. किशोर ने रास्ते में पहले नीरा का प्रयोग किया उसके बाद जब नशा हुआ तो खुद ही स्वयं के झूठे अपहरण की साजिश रच डाली। इस पूरे झूठ का पर्दाफाश तब हुआ जब पुलिस ने किशोर को सही सलामत पहाड़ से बरामद कर गहराई से पूछताछ की।

दरअसल 20 जून को बेलांव 112 डायल की पुलिस को फोन आया कि उचिनर गांव से लगभग 13 वर्ष के किशोर का अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा अपरहण कर पहाड़ पर ले जाया गया है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु डायल 112 की टीम त्वरित घटनास्थल पर पहुंचकर घटना स्थल से किशोर को बरामद कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर ले आई और यहां उसे इलाज के लिए भर्ती कराया।

इलाज के उपरांत किशोर और उसके गार्जियन को थाना बुलाया गया। किशोर ने पुलिस को बताया कि अपराधकर्मियों द्वारा मुझे हाथ पैर एवं मुंह बांधकर उठाकर ले जाने के क्रम में बेहोशी की गोली खिला दी गई. उसके बाद मैं बेहोश हो गया।

हालांकि पुलिस ने जब किशोर से गहराई से पूछताछ की तो किशोर ने बताया कि दिनांक 20 जून को न्योता लेकर अपने पापा के ननिहाल उचिनर आया था. आने के क्रम में रास्ते में स्थित बगीचा में तार का नीरा मैंने तथा चाचा दोनों लोगों ने पी लिया। जब इसे पीकर जैसे ही वह पापा की नानी के गांव पहुंचे तो मेरे चाचा के मोबाइल पर मेरी मौसेरी बहन का फोन आया.

उसने बताया कि फोन पर बात करते-करते पहाड़ी के ऊपर की तरफ जाने लगा. जाने के दौरान मुझे चक्कर आया और मैं गिर गया कुछ देर बाद जब होश आया तो मैंने अपने आप को उतारने में असमर्थ पाया.

मैंने मां को फोन करके बताया कि मुझे पहाड़ से तीन-चार लोग मराने के लिए उठा कर ले जा रहे हैं. थोड़ी देर बाद मेरे चाचा का फोन आया था. चाचा को बताया कि दक्षिण तरफ पहाड़ी के ऊपर हूं. आकर मुझे ले जाइए। पहाड़ी पर देर होने से मां की डांट का डर था. इसलिए अपने आप के अपहरण की साजिश रची।

रिपोर्टः अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar : ‘साहब! मदद कीजिए, मेरी बहन को मेरा पति, मेरी मां को मेरा ससुर भगा ले गया’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *