Advertisement

Kaimur: नहाने के दौरान पोखर में डूबकर दो बहनों की मौत

Death in Kaimur

घटना के बाद एकत्रित ग्रामीण।

Share
Advertisement

Death in Kaimur: कैमूर जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. जहां तालाब में नहाने के दौरान दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चियां एक ही परिवार से हैं. घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम है, ममला चैनपुर थाना क्षेत्र के मशोइ खुर्द गांव का है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि मृतक बच्चियों की पहचान बल्केश्वर प्रसाद उर्फ पिंटू बिंद की 8 वर्षीय पुत्री अनीता कुमारी उर्फ प्रीति कुमारी, चैनपुर थाना क्षेत्र के मसोई खुर्द गांव निवासी के रूप में हुई है. जबकि दूसरी बच्ची की पहचान रमेश बिंद की 7 वर्षीय पुत्री आंचल कुमारी, ग्राम मईढाड़ थाना बेलांव के रूप में हुई है. आंचल कुमारी अपने नानी के गांव आई हुई थी.

बल्केश्वर प्रसाद उर्फ पिंटू ने बताया, 8 वर्षीय पुत्री अनीता कुमारी प्रतिदिन अपने दादा को सुबह खाना पहुंचाने तालाब पर जाया करती थी, जहां उसके दादा जी मछली मारने जाया करते थे, वहीं एक दिन पहले ही सोमवार को इनकी भगिनी आंचल कुमारी भी नाना नानी से मिलने के लिए आई हुई थी, जहां मंगलवार की सुबह 9:30 बजे खाना पहुंचाने के दौरान वह भी साथ में चली गई. खाना देने के बाद तालाब में नहाने के दौरान दोनों की डूबकर मौत हो गई है.

आधा घंटा के बाद शव तालाब में तैरता दिखाई दिया तो गांव के एक व्यक्ति ने देखा और शोरगुल किया. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर पहुंची. दोनों बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला गया. तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

चैनपुर थाना के एएसआई विनोद कुमार यादव द्वारा बताया गया, पुलिस को गश्ती के दौरान सूचना मिली कि मसोई खुर्द गांव में दो बच्चियां डुब गई हैं. तत्काल चैनपुर सीएचसी इलाज के लिए दोनों बच्चियों को ले जाया गया है. जहां चिकित्सक द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. पंचनामा के उपरांत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टः अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार

यह भी पढ़ें: पति ने कोर्ट में लगाई गुहार… ‘पत्नी चाय नहीं बनाती है… तलाक चाहिए’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें