Advertisement

बाल सुधार गृह में नाबालिग की मौत, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप

Death in Gaya
Share
Advertisement

Death in Gaya : गया में बाल सुधार गृह में एक नाबालिग की मौत के बाद माहौल गर्म है. परिवार और रिश्तेदार उसकी हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं प्रशासन की ओर से इसे आत्महत्या बताया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement

शहर के बाल सुधार गृह में बीती देर रात्रि एक नाबालिग का शव फंदे से लटका हुआ मिला. जिसके बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रिमांड होम कर्मियों द्वारा इसकी सूचना रामपुर थाना को दी गई. जिसके बाद रात्रि में ही रामपुर थाना की पुलिस बाल सुधार गृह पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. नाबालिग का शव बाल सुधार गृह के बाथरूम में फंदे से लटका हुआ पाया गया है.

घटना की सूचना के बाद परिजन काफी आक्रोशित हो गए. रात्रि में ही अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम के पास पहुंचकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करने लगे. परिजनों का कहना है कि वो आत्महत्या कर ही नहीं सकता. यह हत्या का मामला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त नाबालिग डेल्हा थाना क्षेत्र का रहने वाला था. जो विगत 20 फरवरी 2024 से गोलीबारी के आरोप में बाल सुधार गृह में रह रहा था.

वहीं परिजनों का आरोप है कि 15 वर्ष का बालक आखिर आत्महत्या क्यों करेगा? उन्होंने आरोप लगाया है कि बाल सुधार गृह के लोगों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता था. वहीं के लोगों द्वारा उसकी हत्या की गई है. परिजन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं सदर एसडीएम किसलय श्रीवास्तव ने मोबाइल पर जानकारी दी की पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. परिजन के आवेदन के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्टः अभिषेक कुमार, संवाददाता, गया, बिहार

यह भी पढ़ें: T-20 वर्ल्ड कप में टूटी आस्ट्रेलिया की आस, डेविड वार्नर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *