Advertisement

भीषण गर्मी और हीटवेव की आपदाजनक स्थिति को देखते हुए CM नीतीश ने अधिकारियों को दिए निर्देश

CM Nitish to Bihar Officers

CM Nitish to Bihar Officers

Share
Advertisement

CM Nitish to Bihar Officers: भीषण गर्मी और हीटवेव की आपदाजनक स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग एवं सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी जिलों के संवेदनशील स्थानों पर पीने के पानी के टैंकर पर्याप्त संख्या में रखे जाएं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि भूजल स्तर पर भी नजर रखें और अपने-अपने जिलों की स्थिति का आंकलन करें। साथ ही क्षेत्र में जाकर लोगों को पूरी सावधानी बरतने की सलाह दें। भीषण गर्मी एवं लू से बचने के लिये लोगों को उचित सावधानी बरतने की सलाह देते हुए माइकिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अनुमंडल एवं सदर अस्पतालों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से अलर्ट पर रहें और सभी जरूरी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखें। गांव हो या शहर सभी जगहों पर निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सके। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिया है कि लोगों को लगातार जागरूक करते रहें. सम्पूर्ण स्थिति पर निगरानी रखें।

रिपोर्टः संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: स्कूल तक पहुंची जंगल की आग, कैंची धाम की तरफ भी बढ़ रहा खतरा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *