Advertisement

Bihar: अगली साल 10 लाख लोगों को देंगे नौकरी- सीएम नीतीश कुमार

CM Nitish in Nalanda

CM Nitish in Nalanda

Share
Advertisement

CM Nitish in Nalanda:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को नालंदा लोकसभा क्षेत्र के हिलसा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए समर्थित उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार को जिताने की अपील की।

Advertisement

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो सिर्फ आपसे मिलने चले आए हैं ताकि कोई शिकायत न रहे। हमने महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया है। हर क्षेत्र में काम किया है। चुनाव बाद हम सब जगह फिर से घूमेंगे जहां कहीं भी कमी होगी उसे हर हाल में पूरा करेंगे।

सीएम नीतीश कुमार ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग हिंदु-मुस्लिम का झगड़ा कराते थे।  हमने सब जगह झगड़ा खत्म करा दिया। तब हमारे साथ भाजपा ही थी। हम तो 1995 से भाजपा के साथ हैं. बीच में दो बार हम राजद को साथ हो लिए थे लेकिन गड़बड़ की तो इनको हटा दिया।  अब हमने तय किया है कि अब बाएं-दाएं नहीं होने देंगे, साथ रहेंगे। हमने सबके हित में काम किया है।  2005 से लेकर 2020 तक हमने 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी. 2020 के बाद चार लाख नौकरी दी गई है।  अगले साल के चुनाव से पहले तक 10 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी। पूरे इलाके में हम काम किए हैं।

उन्होंने कहा जहां कहीं कमी है वो काम करेंगे। अगले साल विधान सभा चुनाव से पहले सभी काम पूरा करेंगे। पहले वाला लोग कोई काम करता था क्या। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि आपलोग नालंदा से जेडीयू प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार को जिताइए।

रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें: माफिया और मच्छर समाप्त, इंसेफेलाइटिस का भी हुआ खात्मा, गोरखपुर में बोले CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें