Advertisement

Bihar : बारिश से नदियों का बहाव तेज, अब सारण जिले में टूटा एक और पुल

Bridge Collapse

Bridge Collapse

Share
Advertisement

Bridge Collapse : बिहार में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है. यहां कई जिलों में हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा है. वहीं कुछ जिलों में बन रहे बाढ़ के हालात लोगों की मुश्किल बढ़ा रहे हैं. इन सबके बीच बिहार में पुल टूटने की घटनाएं बदस्तूर जारी हैं. कहा जहा रहा है बारिश के कारण नदियों का बहाव बढ़ गया है. नदी के ऊपर बने पुल इस बहाव को सह नहीं पा रहे और टूट रहे हैं.

Advertisement

मौसम विभाग ने गुरुवार को भी कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. इन सब के बीच लोगों के बीच यह चर्चा आम है कि क्या इन सब परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पुलों का निर्माण नहीं किया. अब सरकार भी पुल टूटने की घटनाओं पर गंभीर है और जांच के आदेश दिए हैं.

मौसम विभाग की तरफ से सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया और कटिहार में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है और इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजधानी पटना, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश की संभावना जताई है।

दूसरी ओर ख़बर यह है कि गुरुवार की सुबह सारण जिले के जनता बाजार ढोड़ स्थान के पास में एक और पुल ने जल समाधि ले ली है। विगत दो दिनों में जिले में तीसरा पूल टूटने की घटना सामने आ रही है। जिले में पूल टूटकर गिरने का ताजा मामला जिले के लहलादपुर प्रखंड क्षेत्र के लहलादपुर पंचायत से सामने आ रहा है. यहां गुरुवार सुबह एक पुल टूटकर धाराशाई हो गया। विदित रहे कि सारण जिले में लहलहादपुर प्रखंड अंतर्गत जनता बाजार थाना क्षेत्र में दो पुल टूटकर धाराशाई हो गए थे। इस समय सारण जिले में मानसून सक्रिय है जिससे सम्पूर्ण जिले में लगातार बरसात हो रही है. इस बारिश के कारण नदियों का बहाव बढ़ गया है. ये पुल उस तेज बहाव को नहीं सह पा रहे और धराशायी हो रहे हैं.

रिपोर्ट :  यशवंत कुमार सिंह, संवाददाता, छपरा, बिहार

यह भी पढ़ें : Lucknow: CM योगी ने अपने सरकारी आवास पर लगाया पौधा, प्रदेश वासियों से की ये खास अपील

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *