Advertisement

बिहार में पीआरओ की भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया

Share
Advertisement

पटना। बिहार में नौकरी खोजने वाले युवाओं के लिए अच्छा अवसर आया है। जो अभ्यर्थी कई दिनों से नौकरी की तलाश कर रहे थे उनके लिए यह सुनहरा मौका है।

Advertisement

बता दें कि बिहार में जिला पीआरओ भर्ती 2021 के लिए कल यानी पांच जुलाई को आवेदन करने का आखिरी दिन है। जो लोग पीआरओ बनने के इच्छुक हैं वह लोग बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग ने पटना हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा की तारीखों को फिर से निर्धारित करने के बाद 10 जून को पीआरओ भर्ती 2021 के लिए एप्लीकेशन विंडो पांच जुलाई तक के लिए दूबारा से खोली थी।

बीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से पत्रकारिता या जन संचार में ग्रेजुएट होना जरुरी है।

जानिए वैकेंसी डिटेल्स

अनारक्षित वर्ग- 10

इडब्लूएस-03

एससी- 06

एसटी- 01

अत्यंत पिछड़ा- 07

पिछड़ा वर्ग- 03

पिछड़े वर्ग की महिलाएं- 01

कुल वैकेंसी- 31

आयु सीमा- पीआरओ भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। बीपीएससी की नई नोटिफिकेशन के तहत न्यूनतम आयु की गणना एक अगस्त 2020 से और अधिकतम आयु की गणना एक अगस्त 2017 से की जाएगी।

जानिए चयन प्रक्रिया के बारे में

इस पोस्ट के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना होगा। फाइनल सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 800 अंकों की होगी। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, करेंट अफेयर्स, पत्रकारिता और जन-सम्पर्क से सम्बन्धित सवाल होंगे। लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो कि 100 अंकों की होगी।

तो फिर इस पद के लिए आप जल्द से जल्द करें आवेदन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *