Advertisement

Meerut: गोकशी का विरोध करने पर महिला के ऊपर डाला मांस, कुत्तों ने नोंच डाला चेहरा

Share
Advertisement

मेरठ के लिसाड़ीगेट में कांच का पुल कमेला रोड स्थित कब्रिस्तान में गोकशी का विरोध करने पर मूकबधिर महिला के ऊपर गोकशी के अवशेष डालने के बाद उस पर कुत्ते छोड़ दिए। कुत्तों ने महिला का चेहरा पूरी तरह से नोंच डाला। लहूलुहान हालत में देख आसपास के लोगों ने महिला को कुत्तों से बचाया। इसके बाद स्वजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। महिला के स्वजनों ने एसएसपी को तहरीर दी गई। इस पर सीओ के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Advertisement

दरअसल कोतवाली के शाहनत्थन की रहने वाली अरशी पुत्री इजहार अहमद ने एसएसपी को बताया कि लिसाड़ी गेट के कांच का पुल कमेला रोड पर खिरनी वाला नाम से कब्रिस्तान है, जिसका वक्फ संख्या-7ए है। इजहार अहमद सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड से मुतवल्ली हैं।

इसलिए वक्फ संपत्ति की देखभाल भी करते हैं। अरशी के हिस्ट्रीशीटर चाचा फरहान और रिहान भी कब्रिस्तान में रहते हैं। रिहान के साथ बुआ शाइस्ता भी रहती हैं, जो कि मूकबधिर हैं। शाइस्ता इशारों में बात करती है, लेकिन फरहान के गैरकानूनी कार्यो को वह रोकती है।

आरोप है कि चार फरवरी को फरहान पुत्र इख्तादार, फरमान, दानिश, सादिक पुत्रगण अबरार निवासीगण खिरनी वाला कब्रिस्तान में गोकशी कर ली। शाइस्ता ने इसका विरोध किया। आरोप है कि उक्त लोगों ने शाईस्ता के ऊपर गोवंश अवशेष डालकर कुत्ते छोड़ दिए। कुत्तों ने करीब पांच मिनट तक शाइस्ता को नोंचकर चेहरे को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। खून से लथपथ देख आसपास के लोगों ने कुत्तों को भगाया। इसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की

भतीजी अरशी ने एसएसपी को शिकायत की है। उसके बाद लिसाड़ीगेट थाने में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

ये भी पढ़ें:Dehradun: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने की मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *