Advertisement

Manohar Lal: हरियाणा में लगेंगे विकास के पंख, CM ने 320 योजनाओं को किया पास

मनोहर लाल खट्टर

मनोहर लाल खट्टर

Share
Advertisement

सोमवार को चंडीगढ़ में फ्लड कन्ट्रोल बोर्ड की 53वीं बैठक आयोजित हुई. जिसमें कई अहम मुद्दों पर मंथन हुआ और 494 करोड़ रुपये की 320 नई योजनाओं को पास किया. बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि जो पानी ड्रेन में जाता था. उसे रियूज करने पर विशेष ज़ोर दिया है.

Advertisement

650 करोड़ रुपए होगा मुआवजा आवंटित

सीएम ने जानकारी देते हुए बताया साल 2021 में यमुना के इलाके में बाढ़ नहीं आई. जबकि भिवानी, रोहतक, झज्जर और हिसार में पानी भरा रहा. इन सभी इलाकों का रेवेन्यू विभाग ने अनुमान तैयार कर लिया है. इस बार क्षेत्र में लगभग 650 करोड़ का मुआवजा बांटा जाएगा. जिन इलाके में पानी भरता है वहां के लिए विशेष योजनाएं तैयार की गई.

जन स्वास्थ्य विभाग की 2 योजनाओं को मंजूरी

प्रदेश के जिलों भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, दादरी में पानी की कमी है. वहां पर उस पानी का इस्तेमाल किया जा सके इसके लिए 221 करोड रूपए की योजना बनाई गई है. इसके अलावा हिसार और बरवाला में जन स्वास्थ्य विभाग की 2 योजनाओं को भी मंजूरी दी है. बाढ़ के नहीं आने से जो पैसा बचता है उनको आगे इस तरीके की योजनाओं पर खर्च किया जाएगा. जिससे वाटर रिचार्जिंग में मदद मिले.

आगे जानकारी देते हुए सीएम ने कहा बाढ़ के नहीं आने से जो पैसा बचता है. उनको आगे इस तरीके की योजनाओं पर खर्च किया जाएगा जिससे वाटर रिचार्जिंग में मदद मिले. ऐसा करने से पैसे का सदुपयोग होगा और प्रदेश में विकास होगा.

26 जनवरी की परेड में शामिल होगी हरियाणा की झांकी

गणतंत्र दिवस पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा की झांकी 5 साल के बाद 26 जनवरी की परेड में शामिल होगी. इससे पहले साल 2017 में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की थीम पर प्रदेश की झांकी चयनित हुई थी. इस बार हरियाणा के खिलाड़ी इस झांकी का हिस्सा होंगे और विश्व स्तर पर प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन देश और दुनिया में बताया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *