Advertisement

HP Paper Leak Case: 93 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में खुले कई राज, चार राज्यों से हुआ पेपर लीक

Share

Himachal Police Recruitement 2022: हिमाचल पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में बड़े खुलासे हो रहे हैं. शुक्रवार को आरोपियों ने कहा कि चार राज्यों से पेपर को लीक कराया गया है.

Share
Advertisement

Himachal Police Recruitement 2022: हिमाचल पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में बड़े खुलासे हो रहे हैं. शुक्रवार को आरोपियों ने कहा कि चार राज्यों से पेपर को लीक कराया गया है. इसके लिए गिरोह काम कर रहा था. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अहम जानकारी दी है. फिलहाल गिरोह के कई सदस्य पुलिस पकड़ से दूर है.

Advertisement

अब तक 93 आरोपी गिरफ्तार

पेपर लीक मामले में पुलिस ने अब तक 93 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें आरोपियों के नाम शिव बहादुर संदीप टेलर है. दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगह पर दबिश दी. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि मामले से जुड़े कई और आरोपी है. जो राजस्थान में छिपे हुए बताए जा रहे हैं. हिमाचल पुलिस ने गिरफ्तारी को लेकर राजस्थान पुलिस का सहयोग मांगा है.

चार राज्यों में दी गई दबिश

पुलिस का कहना है कि पेपर लीक मामले में अभी कई लोग फरार है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस चार राज्यों में छापेमारी कर रही है. पुलिस टीमें पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और यूपी के इलाकों में दबिश दे रही है. पेपर लीक मामले में गठित SIT का कहना है कि, हफ्तेभर में इस गिरोह का पर्दा उठ जाएगा, पुलिस ने अब तक 93 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के 10 एजेंट को बाहरी राज्यों से दबोचा गया है.

SIT कर रही जांच पड़ताल

हिमाचल पुलिस पेपर लीक मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि यह पेपर प्रदेश के 8 जिलों में बंटा हुआ था. जांच में की खुलासे हो रहे हैं. अभी CBI ने केस को नहीं संभाला है. जब तक CBI मामले को संभालेंगी तब तक SIT जांच करेगी.

रिपोर्ट- अरूणा त्यागी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *