Advertisement

Bihar Board 10th Result 2022: 79.88% छात्र पास, औरंगाबाद की रामायणी राय अव्वल

बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट
Share
Advertisement

बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट 2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की उपस्थिति में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणामों की घोषणा की। इस बार भी बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में लड़कियां लड़कों से आगे रही। इतिहास में यह पहला अवसर है जब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 2022 में मार्च ही में जारी किया गया।

Advertisement

बिहार बोर्ड परिणाम 2022 – टॉपर सूची

रैेंकटॉपर का नामकुल अंक
रैंक 1 रामायणी राय 487 अंक
रैंक 2 सानिया कुमारी 486 अंक
रैंक 2 विवेक कुमार ठाकुर 486 अंक
रैंक 3 प्रयाग कुमारी 485 अंक
रैंक 4 निर्जला कुमारी 484 अंक
रैंक 5 अनुराग कुमार 483 अंक
रैंक 5 सुसान कुमार 483 अंक
रैंक 5 निखिल कुमार 483 अंक
टॉप-10 में सिमुलतला स्कूल के 5 छात्र

इस बार भी बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों से आगे रही। टॉपर फैक्ट्री के नाम से मशहूर सिमुलतला स्कूल के 5 बच्चों ने इस साल टॉप- 10 में जगह बनाई है। सिमुलतला स्कूल की छात्रा प्रिया राज ने 482 अंको के साथ मेरिट लिस्ट में 6वां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा सत्यम सारथी ने 480 अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में 8वां स्थान प्राप्त किया है। राजीव कुमार ने 479 अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में 9वां स्थान प्राप्त किया। वहीं आयुष कुमार और ऋषिकांत कुमार 478 अंक के साथ मेरिट लिस्ट में 10वां स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहे हैं।

कुल 12 लाख 86 हजार 971 छात्र पास हुए

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 में कुल 12 लाख 86 हजार 971 छात्र पास हुए हैं। इनमें से कुल 4,24,597 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में, 5,10,411 छात्रों ने सेकेंड डिवीजन में और 3,47,637 छात्रों ने थर्ड डिवीजन में मैट्रिक परीक्षा पास की है।

बिहार बोर्ड के छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा डीजी लॉकर ऐप के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट्स पर प्रोविजनल मार्कशीट उपलब्ध है। छात्रों को मार्कशीट की हार्ड कॉपी एवं सर्टिफिकेट अपने स्कूल से प्राप्त करना होगा। बोर्ड बाद में स्कूलों को मार्कशीट भेजेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें