Advertisement

Women Cricket: भारतीय महिला किक्रेट टीम के नाम नया विश्व रिकॉर्ड… बनाया टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर…

भारतीय महिला किक्रेट टीम के नाम नया विश्व रिकॉर्ड...

Share
Advertisement

Women Cricket: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा टीम स्कोर खड़ा किया। चेन्नई में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन, पहली पारी में भारतीय महिला टीम ने छह विकेट पर 603 रन बनाकर पारी घोषित की। इसी के साथ भारत ने आस्ट्रेलिया के 575 रन वाले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

Advertisement

सभी खिलाड़ियों का रहा योगदान

महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का खिताब ऑस्ट्रेलिया के पास था। उन्होंने इसी साल पर्थ के मैदान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ विकेट पर 575 रन बनाए थे। यह रिकॉर्ड ऋचा घोष के एनेरी डर्कसन के 109वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाते ही भारत के नाम हो गया । जेमिमा रोड्रिग्स (55 रन) के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर (69 रन) और ऋचा घोष(86 रन) ने अर्धशतक बनाकर योगदान दिया। यह इस मैच का अबतक का इकलौता रिकॉर्ड नही है, बता दें कि भारतीय महिला टीम ने पहले दिन चार विकेट खोकर 525 रन बनाये थे जो टेस्ट मैच में एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी था।

सलामी बल्लेबाजों ने की अगुवाई

भारत की इस उपलब्धि में सबसे बड़ा योगदान सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने दिया। शेफाली ने 197 गेंदो पर 205 रन बनाए तो वहीं स्मृति ने 161 गेंदो पर 149 रन बनाए थे । दोनों के बीच 292 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी हुई। महिला क्रिकेट में पहले विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

यह भी पढे़ – T20WorldCupFinal: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेगा इतना पैसा…हो जाएगी बल्ले-बल्ले

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *