Advertisement
खेल

क्या इंग्लैंड बैजबॉल वाले अंदाज में ही दूसरे एशेज टेस्ट में वापसी कर पाएगा?

Share
Advertisement

पैट कमिंस और नाथन लियोन ने नाबाद 55 रन जोड़कर इंग्लैंड को पहले एशेज टेस्ट में 2 विकेट से हरा दिया। पैट कमिंस ने इसे अपनी टेस्ट करियर की सबसे बड़ी जीत करार दिया है। पैट कमिंस ने अब तक एशेज सीरीज में 5 टेस्ट के दौरान कप्तानी की है।

Advertisement

 उनमें ऑस्ट्रेलिया 4 जीता है और 1 ड्रॉ रहा है। बैजबॉल वाले अंदाज में क्रिकेट खेलते हुए एक वक्त अंग्रेज जीत के बेहद करीब पहुंच गए थे। पर ऑस्ट्रेलियन कप्तान ने इंग्लिश गेंदबाजों की एक ना चलने दी। पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 73 गेंद पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 44* रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ नाथन लियोन 28 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले ही दिन 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर पारी घोषित कर देना इंग्लैंड पर भारी पड़ा। उस वक्त जो रूट 152 गेंद पर 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 118* बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। उनके रहते कम से कम 60 रन और जोड़ने की उम्मीद थी। अगर इंग्लैंड 450 के आसपास पहुंच जाता, तो यह मैच निश्चित तौर पर नहीं हारता।

इंग्लिश पारी के जवाब में उस्मान ख्वाजा ने 321 गेंद पर 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 141 रन जड़ दिए। कंगारुओं ने पहली पारी में सभी 10 विकेट खोकर 386 रन बनाए और इंग्लैंड को 7 रन की मामूली बढ़त मिली। दूसरी पारी में इंग्लैंड को डिक्लेअर करने की नौबत नहीं आई क्योंकि 66.2 ओवर में टीम 273 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

अंग्रेजों की बल्लेबाजी की दुर्दशा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेकंड इनिंग में उनकी तरफ से एक भी अर्धशतक नहीं लगा। पहला एशेज जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 281 का लक्ष्य था। दोनों पारियों में मार्नस लैबुशेन और स्टीव स्मिथ को सस्ते में लौटा कर स्टुअर्ट ब्रॉड ने तहलका मचा दिया। दूसरी पारी में भी पहली पारी के शतकवीर उस्मान ख्वाजा डट गए। ख्वाजा ने 197 गेंद पर 7 चौकों की मदद से 59 रन जड़ दिए। मैन ऑफ द मैच उस्मान ख्वाजा ने अकेले ही ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट जीतने का दावेदार बना दिया।

2019 में इंग्लैंड में ही एशेज सीरीज खेली गई थी और तब तीसरे टेस्ट के दौरान ख्वाजा को टीम से रंगभेद के कारण बाहर कर दिया गया था। उस्मान ख्वाजा ने उस अपमान का हिसाब चुकता कर दिया। आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने 82.3 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाकर टारगेट हासिल कर लिया। इंग्लैंड की हार की बड़ी वजह उसके सबसे बड़े गेंदबाज जेम्स एंडरसन का आउट ऑफ फॉर्म होना भी रहा।

 जिमी ने पहली पारी में 21 ओवर डाले और 53 रन देकर 1 सफलता हासिल की। दूसरी पारी के दौरान एंडरसन ने 17 ओवर में 56 रन खर्च किए और उन्हें एक भी सफलता नसीब नहीं हुई। हालांकि हार के बावजूद पहली पारी जल्दी घोषित करने के फैसले को बेन स्टोक्स ने सही ठहराया। अंग्रेज कप्तान ने कहा कि हम इसी तरीके से खेल रहे हैं और आगे भी ऐसे ही खेलेंगे।

हम सबको हार का अफसोस है लेकिन हम अपने फैसलों के साथ खड़े हैं। इससे पहले भारत दौरे के दौरान कमिंस ने अपनी मां को खो दिया था। IPL के दौरान चोट के कारण टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा था। पैट कमिंस चाहते तो चोट से उबर कर दोबारा IPL खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने खुद को एशेज के लिए तैयार किया। पहली पारी में विकेटलेस रहे पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 18.2 ओवर में 63 रन देकर 4 सफलता हासिल की और इंग्लैंड की कमर तोड़ दी।

Recent Posts

Advertisement

सीएम केजरीवाल की जान को खतरा, खरोंच भी आई तो बीजेपी होगी जिम्मेदार- संजय सिंह, AAP

Threat to CM Kejriwal: ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की…

May 20, 2024

PM Modi In Odisha: ओडिशा में दहाड़े PM मोदी, बोले- ओडिशा में पहली बार डबल इंजन सरकार

PM Modi roared in Odisha: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की मतदान प्रक्रिया जारी है.…

May 20, 2024

Iran Helicopter Crash: हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति की हुई मौत, PM मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

Iran Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Iran President Ebrahim Raisi) और विदेश मंत्री…

May 20, 2024

PM मोदी ने ओडिशा में किया रोड शो, पुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार संबित पात्रा भी रहे मौजूद

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के पांचेवें चरण के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान…

May 20, 2024

Lok Sabha Election live: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान जारी, पढ़ें ताजा अपडेट

Lok Sabha Election live: लोकसभा चुनाव के पांचेवें चरण के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से…

May 20, 2024

This website uses cookies.