Advertisement
खेल

सुनील गावस्कर ने अगली T20 सीरीज़ को लेकर विराट कोहली के लिए कही ये बात

Share
Advertisement

सुनील गावस्कर ने कहा है कि विराट कोहली के IPL में शतकों की बौछार के आधार पर मैं उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ T-20 सीरीज में चुनूंगा। दरअसल भारतीय चयनकर्ताओं ने यंग टीम बनाने के नाम पर किंग कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से टी-20 टीम में अवसर नहीं दिया है।

Advertisement

सवाल उठने पर जवाब आया कि विराट की उम्र के आधार पर यह फैसला लिया है। हकीकत यह है कि 34 की उम्र में विराट से ज्यादा फुर्तीला बल्लेबाज और फील्डर हिंदुस्तान के पास दूसरा कोई नहीं है। IPL 2023 में यह बात फिर एक दफा साबित हुई है। विराट कोहली ने IPL 2023 में बेंगलुरु के लिए 25.54 फीसदी रन बनाए।

यह 2016 के बाद उनका सेकंड बेस्ट IPL प्रदर्शन है। IPL 2022 में उन्होंने टीम के लिए 12.96 फीसदी रन बनाए थे। वहां से किंग ने यादगार वापसी की। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ T-20 सीरीज खेलनी है।

दरअसल विराट ने एशिया कप 2022 से पहले कहा था कि जब मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में आऊंगा, तब मैं रुकूंगा नहीं। किंग अपनी बात पर खरा उतरा। सिर्फ टी-20 फॉर्मेट की ही बात करें, तो एशिया कप से लेकर अबतक विराट ने 60.87 की औसत और 141 की स्ट्राइक रेट से 30 पारियों में 1339 रन बनाए हैं।

इस दौरान किंग के बल्ले से 13 अर्धशतक और 3 शतक आए हैं। 11965 रनों के साथ विराट कोहली सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले हिंदुस्तानी बल्लेबाज हैं। टी-20 फॉर्मेट में विराट के बल्ले से 91 अर्धशतक और 8 शतक आए हैं। दुनिया यूं ही उन्हें द मैन… द मिथ… द लेजेंड नहीं बुलाती है।

जिस वक्त विराट फिर एक बार अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उस वक्त वह टीम इंडिया के लिए जितने ज्यादा मुकाबले खेलेंगे उतना टीम के हित में होगा। 1021 दिनों बाद छक्के के साथ इंटरनेशनल सेंचुरी, 1214 दिनों बाद सिक्सर जड़कर ODI शतक और 1490 दिनों बाद छक्का उड़ाकर IPL शतक। द किंग इज बैक।

IPL 2023 की ही बात करें, तो विराट ने 14 पारियों में 53.25 की एवरेज और 140 की स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए। इस दौरान किंग के बल्ले से 6 अर्धशतक और 2 शतक आए। विराट कोहली 237 IPL मैचेज में सबसे ज्यादा 7263 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। किंग ने IPL में सर्वाधिक 7 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं।

इस दौरान विराट के बल्ले से 643 चौके और 234 छक्के आए हैं। RCB के लिए विराट ने लगातार दो मस्ट विन मुकाबलों में 2 शतक ठोके। सनराइजर्स के खिलाफ टारगेट चेज करते हुए, तो वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए। विराट ने GT के खिलाफ शतक जड़ने के बाद कहा कि कुछ लोगों को लगता है मेरा T-20 फॉर्मेट में गेम पहले की तरह नहीं रहा। पर मैं मानता हूं कि मैं अपने T-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हूं। बल्ले का जोर बता रहा है कि विराट की बात बिल्कुल सही है।

IPL में लगातार दो नॉकआउट मुकाबलों में 2 ताबड़तोड़ शतक ठोककर किंग ने इंडियन टीम के उन चयनकर्ताओं को भी करारा जवाब दिया, जिन्होंने विराट को T-20 इंटरनेशनल से ड्रॉप किया है। आंकड़े चीख-चीख कर कह रहे हैं कि चयनकर्ताओं ने गलत फैसला लिया है। जब T-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 160 चेज करते हुए टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 31 पर 4 विकेट गंवा दिया था, वहां से कोहली ने 53 गेंद पर ताबड़तोड़ 82* बनाकर हिंदुस्तान को मैच जिता दिया था। 153 की स्ट्राइक रेट से 6 चौकों और 4 छक्कों से सजी वह पारी बताती है

कोहली आज भी T-20 फॉर्मेट का सरताज है। विराट ने 115 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 52.73 की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट से विश्व में सबसे ज्यादा 4008 रन बनाए हैं। इस दौरान किंग के बल्ले से 1 शतक और 37 अर्धशतक आए हैं। वक्त की नजाकत है कि विराट को T-20 इंटरनेशनल खेलने का अवसर दिया जाए। सुनील गावस्कर की बात को अनसुना बिल्कुल ना किया जाए।

Recent Posts

Advertisement

छात्रा का आरोप, हाथ पकड़कर दूसरे कमरे में ले जाकर गुरुजी करते हैं गंदी-गंदी बात

Nalanda news: हरनौत प्रखंड के कल्याणबिगहा थाना क्षेत्र के एक विद्यालय के शिक्षक पर छात्राओं…

May 20, 2024

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पिकअप वाहन पलटने से 17 मजदूरों की मौत, 18 घायल

Road Accident in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कवर्धा से बड़े हादसे की ख़बर है. यहां तेंदूपत्ता…

May 20, 2024

कांग्रेस इस लायक भी नहीं बची कि 400 सीट पर चुनाव लड़ सके- सीएम योगी

CM Yogi in Chandigarh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंडीगढ़ में एक जनसभा…

May 20, 2024

लोकतंत्र का उत्सव मनाने मतदान केंद्र पहुंचे फिल्मी सितारे, देखें झलकियां

Film Stars Caste Vote: लोकतंत्र के पांचवें चरण में फिल्मी सितारों ने भी वोटिंग की.…

May 20, 2024

सीएम केजरीवाल की जान को खतरा, खरोंच भी आई तो बीजेपी होगी जिम्मेदार- संजय सिंह, AAP

Threat to CM Kejriwal: ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की…

May 20, 2024

This website uses cookies.