Advertisement

Virender Sehwag: क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं सहवाग, बतौर कप्तान इस लीग में करेंगे शिरकत  

Virender Sehwag
Share
Advertisement

Virender Sehwag: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अपनी खतरनाक तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, सहवाग एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर अपनी वापसी करने जा रहे हैं। जी हां, वीरेंद्र सहवाग जल्द ही मैदान पर अपने बल्ले का जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। सिर्फ यही नहीं, बल्लेबाजी के साथ-साथ वे टीम की कप्तानी भी करते हुए दिखेंगे।

Advertisement

Virender Sehwag: IVPL में करेंगे शिरकत

बता दें कि फैंस अपने चहीते खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) में क्रिकेट खेलते हुए देखेंगे। सहवाग बतौर कप्तान मुंबई चैंपियंस की कमान संभालेंगे। दरअसल, इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का पहला सीजन 23 फरवरी 2024 से शुरू होने जा रहा है।

ये सीजन देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से शुरू होगा। इस लीग में भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे। इस लीग के मैच 23 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च 2024 तक खेले जाएंगे।

फैंस बेसबरी से कर रहे इंतजार

सहवाग ने खुद अपने फैंस को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि लीग के शुरू होने से पहले कहा कि, ‘मैं इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं मुंबई चैंपियंस के लिए खेलूंगा। तो आइए मुंबई चैंपियंस को सपोर्ट करें और देहरादून में आप सब मुझसे मिलें।’

सहवाग की इस गुड न्यूज के बाद सभी फैंस बेसब्री से इस लीग का इंतजार कर रहे हैं। सहवाग ने अपने कट शॉट और ड्राइव से फैंस को अपना दिवाना बनाया था। अब उनके ये सभी शॉट्स फैंस इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में फिर से देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें- Om Shaped Temple: राजस्थान के पाली में बना दुनिया का पहला ॐ आकार वाला शिव मंदिर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *