Advertisement
खेल

वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के लिए टीम इंडिया घोषित: रोहित शर्मा फिट, कुलदीप यादव की वापसी

Share
Advertisement

3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज़ की भारत-वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मेज़बानी करेगा। सीरीज़ के लिए टीम इंडिया (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया गया है। टीम में भारत के लिए नए कप्तान के रुप में रोहित शर्मा की वापसी हुई है। चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को वनडे टीम में जगह दी गई है। 21 वर्षीय युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को पहली बार टी-20 और वनडे दोनों टीम का हिस्सा बनाया गया है। दीपक हुड्डा को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है।

Advertisement

वनडे में हुई कुलदीप यादव की वापसी

खराब फॉर्म के चलते चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को वनडे और टी-20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए उनकी वापसी हो गई है। टी-20 वर्ल्ड कप और अफ्रीकी दौरे के लिए भी कुलदीप को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था। पिछले साल श्रीलंका दौरे पर उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था।

रवि बिश्नोई को मिला मौका

जोधपुर के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पहली बार नेशनल टीम का हिस्सा बनाया गया है। बिश्नोई ने 2020 में इंडिया के लिए अंडर-19 विश्व कप खेला था। अंडर-19 WC में उन्होंने 6 मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 17 विकेट चटकाए थे। रवि बिश्नोई ने बहुत ही कम समय में क्रिकेट के जानकारों को प्रभावित किया है। पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए पिछले दो सालों में उन्होंने 23 मैचों में 24 विकेट लिए हैं।

रवि बिश्नोई की संक्षिप्त जीवनी- Ravi Bishnoi Bio

पूरा नामरवि बिश्नोई
उपनाम रवि
जन्म 5 सितंबर 2000
जन्म स्थानबिरनी गांव, जोधपुर
जिला, राजस्थान, भारत
जन्मदिन5 सितंबर
आयु/उम्र21 वर्ष
व्यवसायक्रिकेटर
भूमिका गेंदबाज
नेट वर्थज्ञात नहीं
धर्म हिंदू धर्म
राष्ट्रीयता भारतीय
पिता मांगिलाल बिश्नोई
(सरकारी शिक्षक)
माता शिवरी बिश्नोई
भाई अशोक बिश्नोई (बड़े)
बहन अनीता बिश्नोई और रिंकू
बिश्नोई
पत्नी अविवाहित
वैवाहिक
स्थिति
अविवाहित

5 सितम्बर, 2000 को राजस्थान में जन्मे रवि बिश्नोई दाएँ हाथ के स्पिन गेंदबाज़ हैं। उन्हें अंडर-16 ट्रायल्स में एक बार और अंडर-19 के ट्रायल्स में दो बार नकारा गया। कोच के सिफारिश के बाद रवि बिशनोई को राजस्थान के अंडर-19 टीम में जगह दी गई थी। मार्च 2018 में बिशनोई को राजस्थान रॉयल्स के नेट गेंदबाज़ के तौर पर बुलाया गया। 2020 IPL ऑक्शन में रवि बिशनोई को पंजाब किंग्स ने खरीदा था। 2022 में होने वाले IPL में जुड़ी नई टीम, लखनउ सुपर जाइंट्स ने 4 करोड़ की राशि में बिशनोई का हुनर देखते हुए खरीदा।

बुमराह-शमी को मिला आराम

लगातार खेल रहे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए आराम दिया गया है। केएल राहुल वनडे सीरीज़ के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी टी-20 टीम का हिस्सा बनाया गया है, हालांकि वह 50 ओवर फॉर्मेट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। भुवनेश्वर कुमार केवल टी-20 टीम के लिए चुने गए हैं। चोट के कारण अफ्रीकी दौरे से बाहर रहने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि श्रीलंका के खिलाफ फरवरी के अंत में खेले जाने वाली टेस्ट सिरीज़ में जडेजा वापसी कर सकते हैं।

6 से 20 फरवरी के बीच खेले जाएंगे सभी मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 6 फरवरी, दूसरा 9 फरवरी और तीसरा 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 16 फरवरी, दूसरा 18 फरवरी और तीसरा 20 फरवरी को होगा और तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले जाएंगे।

भारत की टी20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल।

भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।

By प्रभाष झा

Recent Posts

Advertisement

Varanasi: काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बाबा विश्वनाथ धाम में किए दर्शन-पूजन

Varanasi: पीएम मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. वहीं…

June 18, 2024

पश्चिम बंगाल की सियासत में हलचल तेज, BJP सांसद अनंत राय महाराज से मिलीं CM ममता बनर्जी

Political Update of Bengal: पश्चिम बंगाल की सियासत में एक बार फिर हलचल है. आखिर…

June 18, 2024

Gautam Gambhir : हेड कोच के लिए गौतम गंभीर ने दिया इंटरव्यू , गंभीर की शर्तें…

Gautam Gambhir : भारतीय टीम में हेड कोच को लेकर गौतम गम्भीर का नाम सामने…

June 18, 2024

वायनाड में भी मेहनत करेंगी प्रियंका गांधी, उम्मीद है कि वहां की जनता उन्हें जिताएगी : रॉबर्ट वाड्रा

Robert Vadra: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका के वायनाड…

June 18, 2024

आरोपः पुलिस में नौकरी लगते ही पत्नी ने मांगा पति से तलाक

Divorce Case in Begusarai: बिहार के बेगूसराय में पति-पत्नी के बीच तलाक का एक अजीब…

June 18, 2024

Lucknow: 44 गो संरक्षण केंद्रों के निर्माण व विकास पर योगी सरकार का फोकस

Lucknow: उत्तर प्रदेश के समेकित विकास का खाका खींच रही योगी सरकार प्रदेश में गोवंश…

June 18, 2024

This website uses cookies.