Advertisement

t20WorldCup2024:यूगांडा… अफगानिस्तान होंगे आमने -सामने, गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा मुकाबला

Share
Advertisement

t20WorldCup2024: T20 का आगाज की शुरुआत हो गई है। इस वर्ल्ड कप में एसोसिएटेट देशों की टीम भी शामिल हो रही हैं। जिसकी वजह से 20 टीमें का हिस्सा हैं। इसका मतलब है कि नई टीमें जुड़ गई हैं। इस  वर्ल्ड कप का रोमांच बढ़ गया है। इसी कड़ी में आज यूगांडा और अफगानिस्तान का मैच होगा। एक तरफ पहली बार यूगांडा की टीम ने वर्ल्ड कप खेलेगी दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम, जो पिछले कुछ सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Advertisement

 69 सबसे कम स्कोर

इस स्टेडियम में 14 t20 मैच हुए हैं, जो टीम पहले बल्लेबाजी करती है। उस टीम को फायदा पहुंचता है। 14 मैचों में 8 मैच पहले बल्लेबाजी करती हुई टीम ने जीता है। लिहाजा इस मैदान में टॉस बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। वहीं इस मैदान में सबसे ब़ड़े स्कोर की बात करें तो 191 रन सबसे बड़ा स्कोर है। ये रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के नाम है। टारगेट चेज कर मैच जीतने वाली टीम पर आएं वेस्टइंडीज टीम के पास रिकॉर्ड है।

दोनों टीमों के खिलाड़ी

यूगांडा टीम के खिलाड़ी. बिलाल हसन, साइमन सेसाजी, ओबुया, अल्पेश रियाजत अली शाह, दिनेश नकरानी, रामजानी, रोजर मुकासा (विकेटकीपर), , ​​ब्रायन मसाबा (कप्तान), केनेथ वैसवा, कॉसमास क्यूवुता, जुमा मियागी, हेनरी सेसेनडो, फ्रेड अचेलम, फ्रैंक रौनक पटेल, रॉबिन्सन एनसुबुगा, टी20 के लिए अफगानिस्तान की टीम के खिलाड़ी इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, , मलिक, करीम जनत, नूर अहमद,  नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज, गुलबदीन नईब, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *