T-20 विश्व कप: अगर पाक भारत से हारा तो क्या होगा? बता रहे हैं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग

Share

खेल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप का पहला मुकाबला रविवार 25 अक्तूबर को होना है। पाकिस्तान के टीम ऐलान करने के बाद दोनों ही देशों के प्रदर्शन और नतीजों पर चर्चा तेज़ हो गई है।

दोनों ही टीमों के लिए जीत या हार के मायने अलग हैं और बेहद महत्वपूर्ण भी। अगर भारत ये पहला मैच जीतता है तो उसके लिए आगे की राह आसान हो जाएगी। वहीं पाकिस्तान की हार से उसका सीरीज में बाउंस बैक करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने बताया है कि अगर पाकिस्तान हारता है तो उसका असर आगे क्या होगा? और पाकिस्तान के लिए भारत को हराना कितना महत्वपूर्ण होगा।

ब्रैड हॉग ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीपदास गुप्ता के यूट्यूब चैनल में पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि कैसे 24 तारीख को होने वाले मैच के लिए पाकिस्तान के लिए जीत की राह मुश्किल हो सकती है।

पाक टीम की हार से टीम का दो दिन बाद न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैच में वापसी करना मुश्किल हो जाएगा।

उन्होंने कहा, पहले मैच में हुई हार या जीत पाकिस्तान की टीम के लिए बहुत मायने रखती है। अगर हार हुई तो उन्हें न्यूज़ीलैंड के साथ खेलने से पहले मनोबल जुटाने के लिए कम समय मिलेगा।”

हालांकि सेमीफाइनल में ब्रैड हॉग ग्रुप 1 से वेस्ट इंडीज़ और इंग्लैंड को रखते हैं, वहीं ग्रुप 2 से पाकिस्तान और इंडिया के आगे जाने की बात कही है।