Advertisement

विराट और रोहित के बाद रवींद्र जडेजा ने भी लिया टी20 क्रिकेट से संन्यास, इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी जानकारी

Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja

Share
Advertisement

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद एक के बाद एक दिग्गज संन्यास का ऐलान कर रहे हैं। कल मैच के बाद दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। लेकिन अब ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया। रवींद्र जडेजा ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पेज के जरिए दी है।

Advertisement

15 साल के टी20 करियर को कहा अलविदा

जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 फरवरी 2009 को डेब्यू किया था. उन्होंने पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था। डेब्यू टी20 में जडेजा ने 4 ओवर में 29 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था। जबकि बल्ले से 7 गेंदों पर 5 रन बनाए थे।

एक जैसा रहा डेब्यू और आखिरी मैच

जडेजा ने आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला। इस मुकाबले में जडेजा ने बल्ले से 2 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी में भी 12 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके यानी उनका डेब्यू और आखिरी मैच लगभग एकजैसा ही रहा है।

वर्ल्ड कप में नहीं चला जादू

रविंद्र जडेजा के फॉर्म की बात करें तो 6 टी-20 विश्व कप खेल लेने का अच्छा अनुभव होने के बावजूद जडेजा टी-20 वर्ल्ड कप में कोई जादू नहीं चला पाए हैं। रविंद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक 11 पारियों में बैटिंग की है। इसमें उन्होंने करीब 13 की औसत और 98 की स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए हैं। जडेजा की सबसे बड़ी पारी 26 रनों की रही थी। जडेजा ने इन 11 पारियों में सिर्फ एक छक्का ही जड़ा। इस टी20 वर्ल्ड कप की दो पारी में उनके 7 रन हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद आमिर के खिलाफ जडेजा पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे।

ये भी पढ़ें: बिहार के बाद झारखंड में भी गिरा निर्माणाधीन पुल, कोई हताहत नहीं…पुल गिरने की आवाज सुन डरे लोग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *