Advertisement

रोहित का वो फोन कॉल, टीम इंडिया की मेहनत… फेयरवेल स्पीच में भावुक कर गए राहुल द्रविड़

Rahul Dravid speech

फोटो सोर्स : बीसीसीआई

Share
Advertisement

Rahul Dravid speech :  अपने दो साल के इंडियन मेन्स टीम के हेड कोच के सफर को राहुल द्रविड़ ने पूर्ण विराम दे दिया. इसकी ख़बर तकरीबन हर क्रिकेट प्रेमी को थी. 2023 क्रिकेट वर्ल्डकप में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया वर्ल्डकप से चूक गई थी. कुछ ऐसा ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी हुआ. लेकिन अब द्रविड़ एक सुखद अनुभूति के साथ टीम को अलविदा कह रहे हैं. उनकी इस यात्रा के अंतिम पड़ाव में टीम टी-20 विश्व विजेता बनी है.

Advertisement

अपनी फेयरवेल स्पीच में राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों को मैसेज दिए. इस दौरान वो भावुक नजर आए. उन्होंने यह स्पीच तब दी जब ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और बीसीसीआई के सचिव जय शाह मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने जीत के अद्भुत पल और संघर्ष दोनों को याद किया. खिलाड़ियों की तारीफ की और सभी को एक साथ एक टीम की तरह रहने की सलाह भी दी.

राहुल ने कहा कि जब आपके क्रिकेट करियर का अंत होगा तो शायद कोई रन और रिकॉर्ड्स याद रहें न रहें पर ऐसे पल हमेशा याद रहेंगे. जीभर कर इसका आनंद उठाएं. बीते कुछ समय से टीम का प्रदर्शन उम्दा रहा है. हम ट्रॉफी के नजदीक पहुंचकर भी चूके. अब हमने उस सफलता का स्वाद चखा है. पूरे देश को टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है.

द्रविड़ ने कहा कि सिर्फ खिलाड़ियों ने ही नहीं बल्कि उनके परिवारों ने भी इस ट्रॉफी के लिए संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत और लगन के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. आपने मुझे जो सम्मान दिया उसके लिए शुक्रिया.

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ही द्रविड़ से टी-20 विश्वकप तक हेड कोच बने रहने का आग्रह किया था. राहुल ने भी रोहित की तारीफ करते हुए कहा कि फोन करके यहां तक रोकने के लिए ही धन्यवाद. उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कहा कि आप सभी एक टीम की तरह साथ रहें. एकजुट रहें. यह जीत टीम के समग्र प्रयास की जीत है.

बता दें कि राहुल ने बतौर खिलाड़ी भी टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया है. वह शांत स्वभाव वाले खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने कई बार टीम को विषम परिस्थितियों से उभारा है. उन्हें भारतीय क्रिकेट प्रशंसक द वॉल के नाम से भी जानते हैं क्योंकि उन्होंने कई बार विरोधी टीम का डटकर सामना करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया और जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें : Hathras : सत्संग में भगदड़, 27 की मौत, कई घायल, और बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा, CM योगी ने लिया संज्ञान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *