IPl 2023 की तैयारी हुई शुरू, 23 दिसंबर को होगा ऑक्शन

इस समय क्रिकेट फैन्स भले टी20 वर्ल्ड कप में बिजी हैं लेकिन बीसीसीआई और उसकी टी20 लीग आईपीएल की सभी फ्रैंचाइजियां अगले सीजन के लिए अपना बेस्ट कॉम्बिनेशन बनाने में जुट गई हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई ने अगले सीजन के लिए एक मिनी ऑक्शन का आयोजन करेगा, जिसके लिए इस बार कोच्चि को चुना गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार यह मिनी ऑक्शन क्रिसमस से पहले 23दिसंबर को आयोजित होगा। इससे पहले इस लीग की सभी 10 टीमें बीसीसीआई को उन खिलाड़ियों की लिस्ट भेज देंगी, जिन्हें वह रिटेन और रिलीज कर रही हैं। इसके लिए 15 नवंबर आखिरी तारीख है। इससे पहले पिछली साल जब आईपीएल 2022 के लिए के लिए नीलामी का आयोजन हुआ था, तब इस लीग में दो टीमों को बढ़ाया गया था। तब इस लीग में मेगा नीलामी का आयोजन किया गया था और तब खिलाड़ियों की नीलामी दो दिन चली थी।
उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2022 का चैंपियन गुजरात टाइटन्स अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगा, जबकि मुंबई इंडियन्स की हर चाल देखने वाली होगी. पिछले सीजन यह लीग सबसे फिसड्डी साबित हुई थी और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर थी।