Advertisement
खेल

सीम, स्विंग, पेस और स्पीड वेरिएशन पर रहता है मोहम्मद शमी का पूरा ध्यान

Share
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली वनडे में 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इरफान पठान ने इस मौके पर कहा कि शमी और खामी कभी एक साथ हो ही नहीं सकते। चैंपियन बॉलर मोहम्मद शमी को शानदार परफॉर्मेंस के लिए हार्दिक बधाई। मोहम्मद शमी बीते 16 साल में भारत में आयोजित वनडे मैच में पंजा खोलने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

Advertisement

इसके अलावा 93 वनडे मैचों के बाद मोहम्मद शमी के नाम भारत के लिए सर्वाधिक 170 विकेट हो गए हैं। मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के बाद आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 277 का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 12 गेंद बाकी रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ICC रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई। पाटा विकेट पर अपने प्रदर्शन के दम पर मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप की प्लेइंग XI में दावा ठोक दिया है।

आइएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। चोटिल ट्रेविस हेड की जगह ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर के साथ मिशेल मार्च ओपनिंग करने उतरे। मोहम्मद शमी ने पहले ओवर की चौथी गेंद गुड लेंथ डिलीवरी ऑन मिडिल स्टंप डाली। गेंद ने टप्पा खाने के बाद बाहर की तरफ शेप लिया, लेकिन तब तक मार्श फ्रंट फुट डिफेंस करने के लिए कमिटेड हो चुके थे।

बल्ले का बाहरी किनारा फर्स्ट स्लिप में शुभमन गिल के हाथ चला गया। इस गेंद से ठीक पहले सेकंड स्लिप से फील्डर हटाया गया था, लेकिन उसका कोई नुकसान भारत को नहीं उठाना पड़ा। मिशेल मार्च ने 4 गेंद खेल कर 4 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 4 के स्कोर पर पहला झटका लग गया। मोहम्मद शमी के 22वें ओवर की तीसरी गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर की तरफ आई। मैदान पर नजरें जमा चुके स्टीव स्मिथ ने ड्राइव करने का प्रयास किया लेकिन गेंद की मूवमेंट को संभाल नहीं सके। बॉल अंदरूनी किनारा लेकर गेंद लेग स्टंप पर जा लगी।

स्टीव स्मिथ को एक पल को यकीन ही नहीं हुआ कि वह बोल्ड हो चुके हैं। स्मिथ 41 रन बनाकर निराश लौट गए। कंगारुओं को 112 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। मोहम्मद शमी की गेंदें आग उगल रही थीं। 186 के स्कोर पर आधी कंगारू टीम पवेलियन लौट चुकी थी। पर यहां से जोस इंग्लिश और मार्कस स्टोइनिस ने 43 गेंद पर 62 रन जोड़ दिए। भारत को ब्रेकथ्रू की सख्त दरकार थी। इसके बाद डेथ ओवर स्पेशलिस्ट मोहम्मद शमी ने कोहराम मचा दिया। मोहम्मद शमी के 47वें ओवर की चौथी फुलर लेंथ गेंद पर मार्कस स्टोइनिस गलत लाइन खेल गए। यू मिस, आई हिट।

स्टोइनिस 21 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। कंगारुओं का स्कोर 248 पर 6 आउट हो गया। 49वें ओवर में शमी ने ऑस्ट्रेलिया को डबल झटका दिया। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया 15 रन कम बना पाया। मोहम्मद शमी के 49वें ओवर की दूसरी लेंथ बॉल आउटसाइड ऑफ पर मैथ्यू शॉर्ट ने अक्रॉस द लाइन बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। 2 के निजी स्कोर पर मिडविकेट में सूर्या ने कैच पकड़ लिया।

मोहम्मद शमी के खिलाफ जो भी बल्लेबाज आक्रामक शॉट खेलने का प्रयास कर रहा था, उसे कीमत विकेट देकर चुकानी पड़ रही थी। इसी ओवर की चौथी धीमी गति के साथ आउटसाइड ऑफ डाली गई लेंथ बॉल को एबॉट स्टंप्स पर खेल बैठे। स्कोर 254 पर 8 से 256 पर 9 हो गया। मोहम्मद शमी ने सीम, स्विंग, पेस और स्पीड वेरिएशन का ऐसा खतरनाक जाल बुना, जिसमें दिग्गज कंगारू बल्लेबाज फंसते चले गए। मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटका कर साबित कर दिया कि वर्ल्ड कप में वह मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के साथ पेस अटैक को लीड करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Recent Posts

Advertisement

पूर्वी दिल्ली में ‘‘आप’’ ने साइकिल रैली निकाल ‘जेल का जवाब वोट से’ देने की अपील की

AAP: पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के ‘‘आप’’ प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने रविवार…

May 19, 2024

भाजपा के लिए चुनौती बनने पर ‘‘आप’’ को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री चला रहे ‘ऑपरेशन झाड़ू’- CM केजरीवाल

AAP: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी दी…

May 19, 2024

लोकसभा चुनाव का पांचवां चरणः 49 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान

Fifth Phase Voting: कल यानि आगामी सोमवार को देश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण…

May 19, 2024

माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए सपा को दे दीजिए अगले 25 वर्ष की स्वतंत्रता- सीएम योगी

CM Yogi in Prayagraj: गरीब की मौत पर समाजवादी पार्टी की संवेदनाएं मर जाती हैं…

May 19, 2024

बिहार में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह… हम POK लेकर रहेंगे

Amit Shah in Bihar: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को बिहार के पश्चिम चंपारण पहुंचे.…

May 19, 2024

टीएमसी को अवैध घुसपैठिए अपने लगते हैं और अन्य राज्यों के भारतीय बाहरी- पीएम मोदी

PM Modi in Medinipur: पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में पीएम मोदी ने एक जनसभा को…

May 19, 2024

This website uses cookies.