IPL 2023: फिर दिखा विराट-धोनी के बीच प्यार

IPL 2023: आईपीएल 2023 में 24वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया है, जिसमें एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 8 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में जहां एक तरफ चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलती तो वहीं धोनी-कोहली के बीच प्यार भी झलका। मैच के बाद धोनी-कोहली ने एक दूसरे को गले लगाया। मैच के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आपस में मुलाकात की।
इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें दोनों बात करते दिख रहे हैं। इस मुकाकात के दौरान की एक खास फोटो विराट ने शेयर की है, जिसमें वह धोनी के गले लगते दिख रहे हैं। विराट कोहली ने मैच के बाद मंगलवार के दिन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर महेंद्र सिंध धोनी से हुई मुलाकात की एक खास तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों प्लेयर गले मिलते दिखाई दे रहे हैं। कोहली ने इस तस्वीर के कैप्शन में लाल और पीले रंग के दो दिल लगाए हैं। जो इन दोनों खिलाड़ियों की टीमों का कलर है।
रअसल, विराट कोहली और एमएस धोनी टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक एक साथ खेले। विराट ने धोनी कप्तानी में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। इन दोनों खिलाड़ियों की आपस में खास बॉन्डिंग रही है। कोहली ने हाल में खुलासा किया था कि जब वह खराब फॉर्म से गुजर रहे थे तभी उन्हें सिर्फ धोनी ने ही कॉल किया था। कोहली कह चुके हैं कि धोनी खेलें या नहीं, वह उनके हमेशा कप्तान रहेंगे।