Advertisement
खेल

IPL 2023: इस एक फैसले ने बदली जिन्दगी, जानें शुभमन गिल के सफलता की कहानी

Share
Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बाद अब मुंबई  को IPL से बाहर करने वाले शुभमन गिल 3 साल की उम्र से ही बैट-बॉल साथ लेकर सोते थे। भले ही मेले में हजारों खिलौने क्यों ना हों, शुभमन सिर्फ बैट-बॉल खरीदने की जिद करते थे। वही शुभमन गिल एक IPL सीजन में सर्वाधिक 973 रन बनाने के किंग कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने से 122 रन दूर हैं।

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच में गिल के पास यह ऐतिहासिक कारनामा करने का अवसर होगा। शुभमन गिल अबतक IPL 2023 की 16 पारियों में 156.43 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 851 रन बना चुके हैं। इस दौरान गिल 4 अर्धशतक और 3 शतक लगा चुके हैं। 23 वर्षीय शुभमन गिल MI के खिलाफ क्वालीफायर 2 में प्लेऑफ का सबसे बड़ा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।

गिल के बल्ले से आने वाला तीसरा शतक

मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर 2 में 60 गेंद पर 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 129 रन बनाए। नतीजा GT ने 3 विकेट पर 233 रन बना दिया। फिर MI को 18.2 ओवरों में 171 पर ऑलआउट कर 62 रनों से हार थमा दिया। यह बीते 4 IPL मुकाबलों में गिल के बल्ले से आने वाला तीसरा शतक था।

शुभमन के क्रिकेट प्रेम

शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब के ऐसे खानदान में हुआ, जहाँ परिवार के अधिकतर लोग पहलवानी और कबड्डी का शौक रखते थे। शुभमन के दादा दीदार सिंह बहुत अच्छे कबड्डी के खिलाडी थे। वे अपने बेटे लखविंदर सिंह को पहलवान बनाना चाहते थे, पर लखविंदर जी की जांघ की हड्डी टूट गयी और वे किसान रह गए।

लखविंदर को क्रिकेट में दिलचस्पी थी। उनका बेटा शुभमन 3 साल की उम्र से ही क्रिकेट के पीछे दीवाना था। पिता बताते हैं कि खिलौनों के तौर पर भी बेटे को सिर्फ क्रिकेट बैट और बॉल ही पसंद आते थे। बाकी कोई और खिलौना नन्हा शुभमन कभी छूता भी नहीं था। वह अपने बैट और बॉल के साथ ही सोता था।

शुभमन के क्रिकेट प्रेम को देखकर पिता लखविंदर सिंह ने अपने खेत में ही उनके लिए क्रिकेट का मैदान बना दिया। वह गांव के लड़कों को गिल को बॉल डालने के लिए कहते। लखविंदर जी बच्चों से कहते कि जो उनके बेटे को आउट करेगा, उसे 100 रुपये मिलेंगे। बच्चे शुभमन को गेंद फेंकते और वे पूरे दिन प्रैक्टिस करते।

पिता को पूरा विश्वास

शुभमन गिल का खेल देखकर पिता को पूरा विश्वास हो गया कि ये क्रिकेट में जरूर नाम कमाएगा। इसलिए इनके पिता ने अपने घर फाजिल्का को छोड़कर मोहाली में पीसीए स्टेडियम के पास घर किराये पर ले लिया। इसके लिए पिता ने खेती-किसानी सब छोड़ दिया।

नन्हे शुभमन गिल को अपने पिता की कुर्बानियों का भली-भांति एहसास था। कुछ वर्षों तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन एकेडमी में प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग लेने के बाद के बाद गिल का खेल बहुत अच्छा हो गया। मात्र 11 साल की उम्र में शुभमन गिल ने पंजाब की अंडर -16 टीम में सिलेक्ट हो कर 5 मैचों में 330 रन ठोक डाले।

2014 में गिल ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी की अंडर-16 कैटेगरी में खेलते हुए पहले ही मैच में 200 से ज्यादा रन बनाये। शुभमन ने अंतर जिले अंडर 16 पंजाब क्रिकेट टूर्नामेंट ML मारकन ट्रॉफी में 351 रनों का निजी स्कोर बनाया और साथी बल्लेबाज निर्मल सिंह के साथ 587 रनो की साझेदारी कर दी। अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण वह जल्दी ही भारत की अंडर-19 टीम में सिलेक्ट हो गए।

अंडर-19 विश्वकप 2018 में भारत के उपकप्तान शुभमन

अंडर-19 विश्वकप 2018 में भारत के उपकप्तान शुभमन ने इस वर्ल्ड कप में 124 की अविश्वसनीय औसत से 373 रन बनाए। इस वर्ल्ड कप की 6 पारियों में उन्होंने 2 अर्धशतक और 2 शतक लगाए। इस वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहने वाले गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 102* रनों की बेहद खूबसूरत पारी खेल कर भारत को फाइनल में पहुंचाया था।

कोहली की ही तरह शुभमन गिल को भी शुरू से ही पाकिस्तान की कुटाई करना पसंद है। इसलिए गिल को प्रिंस ऑफ इंडियन क्रिकेट कहा जाता है। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में शुभमन गिल ने लाजवाब बल्लेबाजी कर न केवल भारत को चौथा विश्वकप जिताया, बल्कि खुद भी भारत के पूर्व दिग्गज खिलाडियों की प्रशंसा के हकदार बने। शुभमन गिल ने अपने IPL करियर की शुरुआत 2018 में KKR से की। कोलकाता ने गिल को 1.8 करोड़ में 2018 में खरीदा था। 2018 से 2021 तक शुभमन कोलकाता के लिए IPL खेले।

क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया

IPL 14 में 478 रन बनाने के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन से पहले शुभमन को रिटेन नहीं किया और रिलीज कर दिया। इसके बाद गुजरात टाइटंस ने 8 करोड़ में शुभमन गिल को अपने साथ शामिल जोड़ लिया। बदले में IPL 15 की 16 पारियों में 4 अर्धशतकों की मदद से 483 रन बनाकर शुभमन ने पहले ही साल गुजरात को चैंपियन बना दिया।

दूसरे साल गुजरात के लिए 3 ताबड़तोड़ शतक जड़कर शुभगम गिल ने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है। अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी का शोर हर किसी को सुना दिया है। शुभमन गिल की पारी के कारण मुंबई इंडियंस को मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि उम्मीद है गिल वाले वक्त में भी इसी तरह बल्लेबाजी करके दिखाएंगे।

गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि भविष्य में शुभमन गिल हिंदुस्तान के लिए बड़े रिकॉर्ड बनाएंगे। फिलहाल तो तमाम फैंस को यकीन है कि शुभमन टीम इंडिया को पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और फिर साल के अंत में होने वाला ODI वर्ल्ड कप जिताएंगे।

Recent Posts

Advertisement

एलजी साहब भाजपा के एजेंट कि तरह काम कर रहे हैं और ये सीएम केजरीवाल के खिलाफ बड़ी साजिश है- सौरभ भारद्वाज

New Delhi: आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर फंडिंग से जुड़े घिसे-पिटे आरोप…

May 6, 2024

Lok Sabha Election: आजमगढ़ से सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव समेत 12 ने दाखिल किया नामांकन

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार (6 अप्रैल) को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त…

May 6, 2024

Jalandhar: भीषण सड़क हादसा, दो कारों के बीच जोरदार टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत

Jalandhar: जालंधर-पठानकोट रोड पर रायपुर रसूलपुर गांव के पास एक भीषण सड़क हो गया. हादसे…

May 6, 2024

Lok Sabha Election 2024: BSP ने जारी की उम्मीदवारों की 13वीं सूची, जौनपुर से श्याम सिंह यादव पर लगाया दांव

Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सोमवार(6 मई) को लोकसभा चुनाव के…

May 6, 2024

Sant Kabir Nagar: जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली, दो बाइक को किया आग के हवाले

Sant Kabir Nagar: संत कबीर नगर जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में…

May 6, 2024

आज भारत की तरफ कोई आंख नहीं उठा सकता, ये है मोदी की गारंटी, उन्नाव में गरजे CM योगी

Unnao: कांग्रेस और सपा का इतिहास प्रभु राम का विरोध करने वाला रहा है। कांग्रेस…

May 6, 2024

This website uses cookies.