Advertisement
खेल

IPL 2023: मोहसिन की गेंदबाजी ने बरपाया कहर, आईपीएल में लखनऊ की टीम की लहर

Share
Advertisement

लखनऊ सुपरजायंट्स ने मस्ट विन मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। मुंबई को अंतिम 2 ओवरों में जीतने के लिए 30 रन बनाने थे।

Advertisement

विराट कोहली से पंगा लेकर सुर्खियों में आए अफगानिस्तानी तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने 19वें ओवर में 19 रन लुटा दिए। सामने टिम डेविड और कैमरन ग्रीन जैसे वर्ल्ड क्रिकेट के जाने-माने फिनिशर्स मौजूद थे और जीत के लिए 6 गेंद में सिर्फ 11 रन चाहिए थे। ऐसे में सबको लग रहा था कि पहली 3 गेंदों पर ही खेल खत्म हो जाएगा। 

मोहसिन का चला जादू

मोहसिन ने 20वें ओवर की पहली गेंद बैक ऑफ लेंथ अराउंड ऑफ डाली। ग्रीन अक्रॉस द लाइन खेलने के प्रयास में गेंद को वापस गेंदबाज के हाथ मिसटाइम कर बैठे। पहली गेंद डॉट बॉल हो गई। दूसरी गेंद शॉर्ट ऑफ लेंथ थी।

जवाब में कैमरन ग्रीन ने कारपेट के सहारे मिड विकेट की दिशा में सिंगल हासिल कर लिया। अब आखिरी ओवर में पहली दफा टिम डेविड सामने थे। वह 17 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 29 रन बनाकर खेल रहे थे।

मोहसिन खान ने ओवर की तीसरी गेंद क्विक अराउंड ऑफ डाली। टिम डेविड ने इसे कवर्स के ऊपर से सिंगल के लिए स्लाइस कर दिया। चौथी गेंद परफेक्ट यॉर्कर और ग्रीन इसके नीचे नहीं आ पाए। इस डॉट बॉल के बाद मुंबई को जीत के लिए 2 गेंद पर 9 रन चाहिए थे।

पांचवीं गेंद भी सटीक यॉर्कर और कैमरन ग्रीन ने बड़ी मुश्किल से ऑफसाइड में 1 रन हासिल किया। अंतिम फुल लेंथ गेंद को लेग साइड में खेलकर टिम डेविड 2 रन भाग गए लेकिन मुंबई को 5 रन से मुकाबला हारने से नहीं बचा पाए।

अनकैप्ड इंडियन तेज गेंदबाज का कमाल

एक अनकैप्ड इंडियन तेज गेंदबाज ने दुनिया के 2 सबसे बड़े फिनिशर्स को 6 गेंद पर 11 रन नहीं बनाने दिए। इसके पहले उन्होंने 17वें ओवर की पहली गेंद पर नेहाल वढ़ेरा को डीप स्क्वायर लेग की दिशा में कैच आउट भी करवाया था।

मोहसिन ने मुकाबले में 3 ओवर डाले और सिर्फ 26 रन देकर एक सफलता हासिल की। मोहसिन ने साबित कर दिया कि मुश्किल वक्त में कमजोर टूट कर बिखर जाता है, पर योद्धा निखर कर आता है। 

मोहसिन खान ने अपनी सफलता पिता को समर्पित की। दरअसल 1 दिन पहले मोहसिन के अब्बू ICU से बाहर आए हैं। मोहसिन ने उम्मीद जताई कि उनका प्रदर्शन देखकर अब्बू को जरूर गर्व हुआ होगा।

कप्तान क्रुणाल पंड्या का बयान

इसके अलावा लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने बताया कि लास्ट ईयर मोहसिन की खुद भी बड़ी सर्जरी हुई थी। इसलिए वह लंबे वक्त तक मैदान से दूर थे और बगैर मैच प्रैक्टिस के ही IPL 2023 खेलने उतरे थे।

लखनऊ की टीम ने अपने युवा तेज गेंदबाज पर भरोसा जताया और बदले में उन्होंने मुंबई के खिलाफ अपनी टीम को मस्ट विन मैच जिता दिया। जिस दिलेरी के साथ मोहसिन ने गेंदबाजी की, उन्होंने विश्व भर में नाम बना लिया। लखनऊ को अपने दम पर लगभग हारा हुआ मैच जिता दिया।

Recent Posts

Advertisement

सपा और कांग्रेस भारत का इस्लामीकरण करना चाहते हैं, फर्रुखाबाद में गरजे CM योगी

Farrukhabad: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज के रामलीला ग्राउंड में…

May 4, 2024

इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो यूपी सरकार से 7 साल और केंद्र सरकार से 10 साल का हिसाब लिया जाएगा, अखिलेश यादव का भाजपा पर वार

UP: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शनिवार को संभल जिले की गुन्नौर विधानसभा तथा…

May 4, 2024

कन्नौज से न अखिलेश जीतेंगे न उनके दोस्त राहुल गांधी रायबरेली से जीतेंगे: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य

Badaun: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को बदायूं पहुंचे. जहां पर उन्होंने आंवला लोकसभा…

May 4, 2024

यह चुनावी युद्ध राम मंदिर बनवाने वालों और निहत्थे कारसेवकों पर गोली चलवाने वालों के बीच है- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक

Bhadohi: भदोही लोकसभा सीट पर छठवें चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. जिसको लेकर…

May 4, 2024

Arvinder Singh Lovely: BJP में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, हाल ही में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया था इस्तीफा

Arvinder Singh Lovely: दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले शनिवार को कांग्रेस को बड़ा झटका…

May 4, 2024

जिन्हें जेहाद से प्यार, वे भिखमंगे पाकिस्तान के पास जाएं, फर्रुखाबाद में बोले CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जेहाद की बात करने वालों को शर्म आनी चाहिए।…

May 4, 2024

This website uses cookies.