IndiaVs Srilanka: संजू सैमसन रहे फ्लॉप, लोगों ने किया ट्रोल

Share

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की आगुवाई भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी। टीम की शुरुआत तो काफी शानदार हुई। बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पहले ओवर में 17 रन लिए। फिर इसके बाद विकटों का पतन शुरु हुआ। तीसरे ओवर में शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद छठे ओवर में स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (7) ने अपना विकेट गंवाया। फिर नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने संजू सैमसन भी आज इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। 5 रन बनाकर वो भी पवेलियन लौट गए।

संजू के आउट होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस मैच में संजू से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वो उस उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके. श्रीलंकाई गेंदबाज़ चमिका करुणारत्ने ने उन्हें अपना शिकार बनाया। उन्होंने कैच आउट के ज़रिए संजू ने अपना विकेट खोया। अक्सर संजू को लेकर बात होती है कि उन्हें भारतीय टीम में बहुत कम मौके दिए जाते हैं, लेकिन आज वो अपने इस मौके को भुनाने में नाकाम रहे. फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन