Advertisement

India World Champion: विश्व विजेता भारतीय टीम को मिल रही बधाई… पीएम मोदी ने भी दी बधाई… जाने किसने क्या कहा

विश्व विजेता भारतीय टीम को मिल रही बधाई... पीएम मोदी ने भी दी बधाई...

Share
Advertisement

India World Champion: शनिवार रात खेले गए टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराते हुए टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया । रोमांचक मुकाबले में भारत ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए द. अफ्रीका के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा था जिसे हासिल करने उतरी अफ्रीकी टीम प्रयास में विफल रही । इस शानदार जीत के बाद राजनेताओं की ओर से बधाईयां आनी शुरू हो गईं ।

Advertisement

पीएम ने कहा, “सबका दिल जीत लिया”

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो संदेश जारी कर टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने कहा, “इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई. आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं. खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता, लेकिन देश के गांव, गली महल्लों में आपने सबका दिल जीत लिया है.”

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी जीत की बधाई

राष्ट्रपति मुर्मू ने जीत की बधाई देते हुए कहा, “टी20 विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया को मेरी हार्दिक बधाई। कभी न हार मानने की भावना के साथ, टीम ने कठिन परिस्थितियों का सामना किया और पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में यह असाधारण जीत थी. शाबाश, टीम इंडिया! आप पर हमें है नाज!”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी दी शुभकामनाएं

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने टीम को बधाई देते हुए कहा, “रोमांचक फाइनल में टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता. मैच में विराट कोहली, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह चमके. इस अविश्वसनीय जीत पर हर भारतीय को गर्व है. आपकी उपलब्धियों का हमेशा जश्न मनाया जाएगा और उन्हें संजोया जाएगा. हम भविष्य के मैचों में आपका समर्थन और उत्साहवर्धन जारी रखने के लिए तत्पर हैं.”

यह भी पढें- Rohit Sharma Retired: विराट के बाद रोहित ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय से लिया संन्यास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *