Advertisement
खेल

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज, बन गई नंबर-1 टीम

Share
Advertisement

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही भारत ने तीन मुकाबलों की वनडे सीरिज को 2-1 से गंवा दिया है। यह मैच भारत 21 रनों से हरा गया और इस हार का नतीजा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलिया भारत को हटाकर वनडे सीरीज रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गया है। 270 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रनों पर ही सिमट गई।

Advertisement

टेस्ट सीरीज अपने नाम करने के बाद भारत को वनडे सीरीज में हार मिली है। इस सीरीज का सबसे पहला मैच मुंबई में खेला गया। इस मैच में भारत ने जीत हासिल की। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम और फिर चेन्नई वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली।

21 रनों से भारत ने गवाया मैच

इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 269 रन बनाकर भारत के सामने 270 रनों का टारगेट रखा। कंगारू टीम को तरफ से ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने अच्छी शुरुआत की लेकिन हार्दिक पांड्या ने पहले हेड को आउट किया और इसके बाद मिचेल मार्श को भी पवेलियन भेज दिया। डेविड वार्नर 23 रन बनाकर आउट हो गए। मार्नस लाबुशेन 28 और मार्कस स्टोइनिस 25 रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते पांड्या ने 44 रन देकर 3 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने भी 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए।

270 रन का पीछा करते हुए शुभमन गिल और कप्तान रोहित की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। रोहित शर्मा 17 गेंद में 30 और गिल 49 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए। 12 रनों के अंतराल में दोनों बल्लेबाजों ने अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर भारत को मैच में बहुत आगे कर दिया। दोनों ने 69 रनों की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद जैम्पा ने राहुल को 32 रनों पर आउट कर दिया लेकिन उधर विराट कोहली मैदान पर जमे रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद अक्षर पटेल मैदान पर उतरे लेकिन 2 रन बनाकर चलते हो गए। हार्दिक ने आक्रामक शुरुआत की थी। हालांकि, एश्टन एगर ने एक ही ओवर में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को आउट कर मैच पलट दिया। 185 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया मुश्किल में आ गई थी।

हार्दिक और जडेजा ने 33 रनों की साझेदारी की। लेकिन तेजी से रन बनाने के चक्कर में पांड्या 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहीं से भारत की जीत की उम्मीदें बेहद कमजोर हो गई थीं। इसके बाद जडेजा भी 18 रन बनाकर आउट हो गए और भारत की हार तय हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से मुकाबला जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।

ये भी पढ़ें: चेन्नई वनडे में भारतीय गेंदबाजों का चला जादू, 269 पर ढ़ेर हुई ऑस्ट्रेलिया

Recent Posts

Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची अयोध्या, सरयू तट पर आरती…हनुमान गढ़ी और रामलला के करेंगी दर्शन

President Murmu Visit Ayodhya: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अयोध्या पहुंची। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत…

May 1, 2024

Bihar: गैस सिलेंडर फटने से हुए हादसे में चार लोगों की मौत पर सीएम नीतीश ने जताया दुःख

CM Nitish: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने किशनगंज जिले के पौआखाली में गैस सिलेंडर…

May 1, 2024

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की मौत, दावा- अमेरिका में हमलावरों ने मारी गोली !

Goldy Brar Death: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की…

May 1, 2024

सियासत जारी: खरगे का जवाब चिराग ने दिया, रविशंकर ने तेजस्वी पर पलटवार किया

INDI Vs NDA: बिहार में सियासत के मैदान में जुबानी जंग जारी है. ये जनता…

May 1, 2024

देश के अंदर नक्सलवाद और आतंकवाद का कारण बनीं कांग्रेस की नीतियांः CM योगी

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बुधवार को अपने सरकारी आवास पर मीडिया…

May 1, 2024

This website uses cookies.