David Miller: भारत में वनडे सीरीज खेल रहे डेविड मिलर पर टूटा दुखों का पहाड़, शेयर किया दर्द भरा वीडियो

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में रविवार (9अक्तूबर) को खेला जाएगा। मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर को बड़ा सदमा लगा है। मिलर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी एक नन्हीं फैन का निधन दक्षिण अफ्रीका में हो गया है। मिलर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी। पहले इस नन्हीं फैन को मिलर की बेटी बताया गया था, लेकिन बाद इस बात की पुष्टि हुई की वह बेटी नहीं है।
बता दें कि मिलर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”RIP मेरी प्यारी प्रिसेंस, हमेशा प्यार रहेगा!” मिलर की इस छोटी सी फैन को कैंसर था और वीडियो में दोनों की कई तस्वीरें दिख रही हैं। वह क्रिकेट खेलते हुए भी नजर आ रही है। मिलर के इस पोस्ट पर दुनिया के कई खिलाड़ियों ने दुख जताया है। वेस्टइंडीज के रयाद एमरिट और भारत के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने कमेंट किया है। दोनों ने श्रद्धांजलि दी है।
मिलर ने भारत के दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 106 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं, पहले वनडे में नाबाद 75 रन बनाए थे। टी20 सीरीज में अफ्रीकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। उसने वनडे सीरीज में वापसी की और पहला मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को रांची और तीसरा मंगलवार (11 अक्तूबर) को दिल्ली में खेला जाएगा।