Advertisement
खेल

10 साल संघर्ष के बाद वर्ल्ड कप टीम में आना, इतना भी आसान नहीं है संजू बन जाना

Share
Advertisement

संजू सैमसन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज और ODI सीरीज के लिए चुन लिए गए हैं। ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में संजू को ODI वर्ल्ड कप में भी जगह दी जाएगी। BCCI को समझ आ गया है कि संजू के बगैर मौजूदा टीम सेमीफाइनल भी नहीं खेल पाएगी।

Advertisement

 WTC फाइनल में 209 रनों से मिली करारी शिकस्त के बाद चयनकर्ताओं को डर है कि वर्ल्ड कप में अगर गलत टीम चुन ली गई, तो हिंदुस्तान की आवाम का गुस्सा सातवें आसमान को पार कर जाएगा। संजू का खेल देखकर परिवार को समझ आ गया था कि बेटा क्रिकेट में बहुत नाम बनाएगा। अगर भारत के लिए चुन लिया गया तो टीम को अपने दम पर कई मुकाबले जिताएगा।

तानों ने संजू का कलेजा बहुत मजबूत कर दिया

बचपन में क्रिकेट किट भारी होती थी तो संजू के पिता और भाई उन्हें दिल्ली के बस स्टैंड पर छोड़ने आते थे। देखो सचिन को उसका बाप-भाई छोड़ने आया है, यह कहकर तब लोग संजू का मजाक उड़ाते थे। छोटी उम्र में तानों ने संजू का कलेजा बहुत मजबूत कर दिया। उसके अंदर क्रिकेट की दुनिया में कुछ कर दिखाने का जज्बा भर दिया।

जब एहसास हुआ कि दिल्ली में रहते हुए भारतीय टीम का सफर तय कर पाना शायद संभव ना हो पाए तो संजू के पिता ने कॉन्स्टेबल की नौकरी छोड़ दी। पूरा परिवार सिर्फ एक संजू के क्रिकेट की खातिर केरल शिफ्ट कर गया। परिवार का त्याग और संजू का अथक परिश्रम रंग लाया।

संजू यंगेस्ट करोडपति आईपीएल प्लेयर बन

 2013 में 10 लाख रुपए के कॉन्ट्रैक्ट पर संजू को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने अपना हिस्सा बनाया। संजू का दमदार प्रदर्शन ऐसा था कि अगले ही साल 4 करोड़ की भारी-भरकम राशि पर राजस्थान ने उसे रिटेन कर लिया। 19 साल और 58 दिन की उम्र में संजू यंगेस्ट करोडपति आईपीएल प्लेयर बन गए।

सबको लगा था कि यह प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी जल्दी ही टीम इंडिया में अपनी जगह बनाएगा। फिर लंबे वक्त तक अपने बूते भारत को मुकाबले जिताएगा। आखिरकार 19 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ संजू को T-20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका दिया गया। पर उसके बाद अगले 7 सालों में उसे केवल 16 T-20 मुकाबलों में भारतीय टीम में शामिल किया गया। इस दौरान 15 पारियों में संजू ने 136 की स्ट्राइक रेट से 296 रन रन बनाए। बेस्ट स्कोर के तौर पर उसके बल्ले से 77 रन आया।

भारत के लिए पहला मैच खेला

वनडे क्रिकेट की बात करें तो 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ संजू ने भारत के लिए पहला मैच खेला। यह मौका भी इसलिए मिल सका क्योंकि तब दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। श्रीलंका को कमजोर समझ कर संजू को टीम में लिया गया था।

 वनडे की छह पारियों में 44 की औसत से संजू ने 176 रन बनाए है। बेस्ट स्कोर के तौर पर उसके बल्ले से 54 रन आया है। पर दुर्भाग्य से वह भारत के लिए केवल 7 ODI खेल पाया है। हर बार संजू को टीम में तभी चुना गया, जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो या सीरीज का महत्व कम हो। संजू भारत के लिए कभी वैसी टीम के खिलाफ नहीं खेल सका, जिसकी गेंदबाजी में दम हो।

संजू का T-20 करियर

संजू ने अपने T-20 करियर के 220 मुकाबलों में 5452 रन बनाए है। इस दौरान 133 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उसने 433 चौके और 238 छक्के मारे है। घरेलू क्रिकेट में लगातार तूफानी प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया की सिलेक्शन के दौरान संजू के साथ किया जा रहा भेदभाव शर्मनाक है।

एक प्रतिभाशाली प्लेयर के करियर के साथ यूं खिलवाड़ होता देखना दर्दनाक है। उम्मीद है कि अब भी बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को सच समझ आएगा। संजू सैमसन को वर्ल्ड कप के टॉप ऑर्डर में अवसर दिया जाएगा।  

Recent Posts

Advertisement

Lok Sabha Election live: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान शुरू

Lok Sabha Election live: लोकसभा चुनाव के पांचेवें चरण के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से…

May 20, 2024

पूर्वी दिल्ली में ‘‘आप’’ ने साइकिल रैली निकाल ‘जेल का जवाब वोट से’ देने की अपील की

AAP: पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के ‘‘आप’’ प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने रविवार…

May 19, 2024

भाजपा के लिए चुनौती बनने पर ‘‘आप’’ को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री चला रहे ‘ऑपरेशन झाड़ू’- CM केजरीवाल

AAP: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी दी…

May 19, 2024

लोकसभा चुनाव का पांचवां चरणः 49 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान

Fifth Phase Voting: कल यानि आगामी सोमवार को देश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण…

May 19, 2024

माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए सपा को दे दीजिए अगले 25 वर्ष की स्वतंत्रता- सीएम योगी

CM Yogi in Prayagraj: गरीब की मौत पर समाजवादी पार्टी की संवेदनाएं मर जाती हैं…

May 19, 2024

बिहार में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह… हम POK लेकर रहेंगे

Amit Shah in Bihar: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को बिहार के पश्चिम चंपारण पहुंचे.…

May 19, 2024

This website uses cookies.