Ind vs SA: सीरीज से पहले बोलें दिग्गज- AUS-ENG जैसा अफ्रीका का हाल करेंगे

RAHANE AND PUJARA

RAHANE AND PUJARA

Share

भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार विवादों के बीच दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई है. भारतीय टीम लगातार प्रैक्टिस कर रही है. सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ी मीडिया से रूबरू हुए. विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच विवाद को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टेस्ट के स्पेशल बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि इस सीरीज में तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे और 20 विकेट निकालकर देंगे.

धमाल मचाएंगे तेज गेंदबाज- पुजारा

जोहांसबर्ग में मीडिय़ा से बातचीत करते हुए पुजारा और रहाणे का कहना है कि इस सीरीज में फिर से भारत के तेज गेंदबाज धमाल मचाएंगे. हम दक्षिण अफ्रीका का ऐसा हाल करेंगे जो हमने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का किया है. पुजारा का कहना है कि फिलहाल भारतीय एकजुट है वह पूरे जोर से प्रदर्शन करेगी. इस सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज अपना दमखम दिखाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका जैसा हाल करेंगे- पुजारा

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि आप देख सकते है कि हमारे तेज गेंदबाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में हमारी ताकत रहे है. तेज गेंदबाजों ने हमेशा से ही सीरीज में अंतर पैदा किया है. टीम को 20 विकेट निकालकर दिए है. पुजारा का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका में भी तेज गेंदबाज ऐसा करने में सक्षम होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *