Advertisement
खेल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 सदस्यीय टी20 टीम का ऐलान, जडेजा बने कप्तान !

Share
Advertisement

Team India: वनडे वर्ल्ड कप खत्म होने के ठीक बाद भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज अगले साल जून में होने वाले 2024 टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर काफी अहम है. बीसीसीआई इसके लिए किस तरह की 15 सदस्यों की टीम का चयन करती है?  सभी की निगाहें उन पर होंगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि बीसीसीआई 15 लोगों की टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दे सकता है।

Advertisement

Team India की कप्तानी रवींद्र जड़ेजा संभाल सकते हैं

वेस्टइंडीज के हाथों टी20 सीरीज में 3-2 से हार के बाद बोर्ड कप्तान के तौर पर हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन से खुश नहीं है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की कप्तानी से हटाया जा सकता है. इस सीरीज में उनकी जगह रवींद्र जड़ेजा भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं. आपको बता दें कि इस साल जडेजा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने सीएसके को 2023 आईपीएल में चैंपियन बनाया.

आईपीएल 2022 में जडेजा ने की कप्तानी

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में रवींद्र जादेया सीएसके के कप्तान थे. हालांकि, इस दौरान टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था. सीएसके ने टूर्नामेंट को 9वें स्थान पर समाप्त किया। लेकिन इस साल जडेजा ने कप्तान एमएस धोनी के सभी गुणों में महारत हासिल कर ली है. आईपीएल 2023 में उन्हें बार-बार धोनी के साथ फैसले लेते देखा गया. ऐसे में उन्हें आगामी ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में भारत की टीम के कप्तान के तौर पर देखा जा सकता है. साथ ही अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल को बतौर ओपनर मौका दिया जा सकता है. वहीं शिवम दुबे, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, साई सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है।

इन तीनों को जगह नहीं मिलेगी

वहीं हार्दिक पंड्या, आर अश्विन और मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं. वह न केवल वेस्टइंडीज में वह एक कप्तान के रूप में तो असफल रहे, बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में भी निराशाजनक रहे। उनकी जगह शिवम दुबे को मौका मिल सकता है. इसके अलावा आर अश्विन और मोहम्मद शमी की बात करें तो ये दोनों बीबीसीआई की योजना का हिस्सा नहीं हैं. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये दोनों किसी भी टी20 सीरीज में नजर नहीं आए हैं.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, साई सुदर्शन, रवींद्र जड़ेजा (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव , युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें: टीम जर्सी से पाकिस्तान का नाम गायब, भारत के खिलाफ मैच से पहले भड़का पीसीबी

Recent Posts

Advertisement

NEET2024: गरीब पृष्ठभूमि के छात्रों को अवसरों से वंचित किया जा रहा : कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बयान

NEET2024: नीट को लेकर बवाल थमता हुआ नहीं दिख रहा है। ऐसे में कांग्रेस नेता…

June 16, 2024

Lok Sabha Speaker : अगर चंद्रबाबू नायडू को यह पद नहीं मिलता है तो हम ये सुनिश्चित करेंगे : संजय राउत का बयान

LokSabha Speaker: टीडीपी को लेकर कयास लगाए जा रहें हैं कि टीडीपी लोकसभा के अध्यक्ष…

June 16, 2024

Sonbhadra: सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद वीआईपी कल्चर को लेकर अभियान तेज

Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला करते हुए वीआईपी कल्चर को…

June 16, 2024

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान बनाम आयरलैंड का होगा मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। आज पाकिस्तान…

June 16, 2024

This website uses cookies.