Advertisement

Loksabha Election: कांग्रेस नेता के बयान से सियासी उबाल आना तय, कहा- मोदी नहीं पूर्व सीएम बने प्रधानमंत्री

Loksabha Election: कांग्रेस नेता के बयान से सियासी उबाल आना तया, कहा- मोदी नहीं पूर्व सीएम बने प्रधानमंत्री

Loksabha Election: कांग्रेस नेता के बयान से सियासी उबाल आना तया, कहा- मोदी नहीं पूर्व सीएम बने प्रधानमंत्री

Share
Advertisement

Loksabha Election: कांग्रेस नेता के बयान से सियासी उबाल आना तया, कहा- मोदी नहीं पूर्व सीएम बने प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और एनडीए सरकार बनाने के लिए दावा पेश करेगा। इसी बीच पीएम मोदी ने राष्टपति से मिलकर इस्तीफा सौंप दिया है। हालांकि नई सरकार के गठन होने तक वह कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे। इस सबके बीच कांग्रेस के पूर्व सांसद और कद्दावर नेता उदित राज ने ऐसा बयान दिया है। जिसके बाद सियासी उबाल आना तय है।

Advertisement

क्या कहा उदित राज ने ?

एनडीए की सरकार बनते देख उदित राज ने अपना माइंडगेम खेल दिया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को लोग अजेय समझ रहे थे इसलिए पूरी ताकत लगा दी। उन्होंने कहा कि डेढ़ लाख से अंतर के जीत को हार में बदलना मुश्किल नहीं था। उदित राज ने पूछा कि जिसके नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ रहा हो। वो इतन कम अंतर के वोटों से कैसे जीत सकता है ? उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान करीब 8 लाख वोट से जीते हैं, तो इनको नितिन गडकरी या अमित शाह जैसे लोगों को पीएम बनाना चाहिए।

सीएम नीतीश और चंद्रबाबू को लेकर भी रखी अपनी बात

उदित राज ने आगे कहा कि चंद्रबाबू नायडू या नीतीश कुमार भी पीएम पद के लिए दावा ठोक सकते हैं। आई के गुजराल और चंद्रशेखऱ सिंह अकेले एमपी होते हुए भी पीएम बने थे की नहीं ? उन्होंने कहा कि देशहित में राहुल गांधी या खड़गे को पीएम बनाना चाहिए। अगर ऐसा संभव नहीं है तो अखिलेश यादव, चंद्रबाबू नायडू या नीतीश कुमार में से किसी एक को पीएम बनाना चाहिए। भाजपा का पीएम नहीं होना चाहिए अगर होता भी है तो नितिन गडकरी या शिवराज सिंह चौहान को बनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *