Advertisement

Faizabd Loksabha Seat:अयोध्या में भाजपा की राह मुश्किल, लल्लू सिंह बड़े अंतर से चल रहे पीछे

Faizabd Loksabha Seat:अयोध्या में भाजपा की राह मुश्किल, लल्लू सिंह बड़े अंतर से चल रहे पीछे

Faizabd Loksabha Seat:अयोध्या में भाजपा की राह मुश्किल, लल्लू सिंह बड़े अंतर से चल रहे पीछे

Share
Advertisement

Faizabd Loksabha Seat:अयोध्या में भाजपा की राह मुश्किल, लल्लू सिंह बड़े अंतर से चल रहे पीछे उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार पीछे है। इस सीट पर बीजेपी ने लल्लू सिंह को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि लल्लू सिंह सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद से 5100 वोटों केअंतर से पीछे है। फैजाबाद सीट पर बीजेपी 2014 से कब्जा कर रखी है। यहां राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी और भाजपा के नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार में राममंदिर के जिक्र के बाद भी यहां बीजेपी को शुरुआती रुझानों में झटका लगते दिख रहा है।

Advertisement

रामनगरी में भाजपा की राह मुश्किल

फैजाबाद सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद रूझानों में आगे है। वहीं बसपा ने सच्चिदानंद पांडेय को यहां से प्रत्याशी बनाया था जो काफी पीछे चल रहे है। रुझानों को देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां चुनाव के वक्त राममंदिर का मुद्दा भाजपा के काम आते नहीं दिख रहा है। यहां कौन जीतेगा इसका पता तो शाम तक ही चलेगा लेकिन लल्लू सिंह रुझानों में हारते हुए ही दिख रहे है। ईवीएम के वोटों की गिनती जारी है और अब देखना होगा कि कौन रामनगरी अयोध्या में जीत हासिल कर सकता है।

4 बार भाजपा जीत चुकी है फैजाबाद सीट

बता दें कि फैजाबाद लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान हुआ था। यहां कुल 509.10 फीसदी वोट पड़े थे। फैजाबाद लोकसभा सीट में 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां भाजपा के उम्मीदवार लल्लू सिंह ने 65 हजार से अधिक वोटों से सपा के आनंद सेन यादव को मात दिया था। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल खत्री तीसरे स्थान पर रहे थे। भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को 529544 वोट मिले थे। इस सीट पर सबसे पहली बार मतदान 1957 में हुआ था। यहां से अब तक 7 बार कांग्रेस और 4 बार भाजपा ने जीत हासिल की है। इसके अलावा सपा, बसपा और भारतीय लोक दल भी यहां से जीती है।

ये भी पढ़ेः http://Loksabha Election: शशि थरुर और स्मृति ईरानी की जान हल्क में, माधवी लता आगे, जानें वीवीआईपी सीटों का हाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *