UP ELECTION: पीएम के ‘UPYOGI’ वाले बयान पर अखिलेश का पलटवार, बोलें- दर्द समझने से होता है ‘उपयोगी’

यूपी में चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है, नेताओं में भी वार पलटवार का सिलसिला जारी है. पीएम मोदी ने शनिवार को सीएम योगी को लेकर कहा कि यूपी के लिए ‘UP+YOGI’ है. जिसको लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यूपी में उपयोगी नहीं नाम बदलने वाली सरकार है. दूसरों के दर्द को समझने वाला ही उपयोगी होता है. इस समय प्रदेश में अनुपयोगी सरकार है.
यूपी में ‘UP+YOGI’ नहीं अनुपयोगी सरकार- अखिलेश
बता दे कि पीएम मोदी ने यह बयान गंगा एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के दौरान दिया था. जिसके बाद अखिलेश यादव ने इस बयान पर चुटकी ली है. सपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा कि गोरखपुर का व्यापारी, असुरक्षित महिला, बेरोजगार युवा और दलित-पिछड़े सब कह रहे है कि यह सरकार अनुपयोगी है. यूपी वाले कह रहे हैं अगर कोई ‘उप-योगी’ है; तो ‘मुख्य-योगी’ कौन है. वैसे पीएम से पहले अखिलेश ने भी यूपी की जनता को एक नारा दिया था- राज्य को योगी नहीं योग्य सरकार की जरूरत है.
बीजेपी को सता रहा हार का डर
इसके बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी की सरकार को तानाशाही वाली सरकार बताया है. उन्होंने कहा कि उनके सहयोगियों पर एक के बाद एक आयकर विभाग के छापे पड़ रहे है. बीजेपी बौखला गई है. बीजेपी को हार का डर सता रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव में यूपी की जनता बीजेपी को सबक सिखाकर रहेगी. बीजेपी सरकार में महंगाई चरम पर पहुंच गई है.