बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

PM Modi In London : लंदन में मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा आसमान – ब्रिटेन यात्रा में बड़ा ऐलान तय!

PM Modi UK Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चौथी ब्रिटेन यात्रा की शुरुआत लंदन में बेहद गर्मजोशी भरे स्वागत के साथ हुई. जैसे ही पीएम मोदी लंदन पहुंचे, प्रवासी भारतीयों ने हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय” और “मोदी-मोदी” के नारों की गूंज से उनका स्वागत किया. हर तरफ उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला.


प्रवासी भारतीयों ने दिखाई देशभक्ति

भारतीय समुदाय के सैकड़ों लोगों ने प्रधानमंत्री का खुले दिल से स्वागत किया। लोग तिरंगा लहराते दिखे और “भारत माता की जय” के नारे गूंज उठे. पीएम मोदी ने भी लोगों का हाथ जोड़कर और मुस्कुराते हुए अभिवादन स्वीकार किया। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,


आर्थिक साझेदारी और विकास पर जोर

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में कहा कि यह यात्रा भारत-ब्रिटेन के बीच आर्थिक साझेदारी को मजबूती देने में मददगार होगी। उनका ध्यान खास तौर पर व्यापार, रोजगार, तकनीक और विकास से जुड़ी संभावनाओं को बढ़ाने पर रहेगा. भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को इस दौरे में औपचारिक रूप दिए जाने की उम्मीद है.


ब्रिटिश प्रधानमंत्री और किंग चार्ल्स से मुलाकात

पीएम मोदी को यह निमंत्रण ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर द्वारा मिला था, जो हाल ही में चुने गए हैं। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मुलाकात ब्रिटिश सम्राट किंग चार्ल्स से भी होगी। दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और टेक्नोलॉजी जैसे अहम मुद्दों पर सहयोग को विस्तार दिया जाएगा।


आगे मालदीव का दौरा

ब्रिटेन यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी 2 दिन के लिए मालदीव भी जाएंगे, जहां रणनीतिक और समुद्री साझेदारी जैसे अहम मुद्दों को लेकर बातचीत की जाएगी. वहीं पीएम मोदी की चौथी ब्रिटेन यात्रा न केवल प्रवासी भारतीयों के साथ गहरे जुड़ाव को दिखाती है, बल्कि भारत-ब्रिटेन के बीच एक मजबूत रिश्तों का अहम कदम साबित होगी. लंदन में हुए जोरदार स्वागत से यह साफ है कि विदेशों में बसे भारतीय, भारत की प्रगति और नेतृत्व को लेकर गर्व करते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा की प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से व्यापार, रक्षा और तकनीक जैसे क्षेत्रों में कितने नए अवसर खुलेंगे? साथ ही भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड डील को नई दिशा मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने क्यों दिया इस्तीफा, केंद्रीय मंत्री रामदेस अठावले ने बताई वजह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button