बड़ी ख़बरविदेश

PM मोदी ने किंग चार्ल्स से की मुलाकात, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत भेंट किया विशेष पौधा

फटाफट पढ़ें

  • पीएम मोदी ने किंग चार्ल्स से मुलाकात की
  • भेंट में दिया ‘सोनोमा’ पौधा
  • यह ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से प्रेरित है
  • पौधे की पंखुड़ियां रूमाल जैसी होती हैं
  • रॉयल फैमिली ने मुलाकात साझा की

PM Modi UK Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने किंगड़म के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मुलाकात की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यूनाइटेड किंगडम (UK) की यात्रा पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने बृहस्पतिवार (24 जुलाई, 2025) को ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III से भी मुलाकात की. किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें एक पौधा भेंट के रूप में दिया. पीएम मोदी और किंग चार्ल्स की मुलाकात को लेकर द रॉयल फैमिली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बृहस्पतिवार (24 जुलाई, 2025) की रात एक पोस्ट शेयर किया.

सैंड्रिंघम हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया

एक्स पर अपने पोस्ट में द रॉयल फैमिली ने बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III ने सैंड्रिंघम हाउस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी की तरफ से किंग चार्ल्स को एक पौधा भेंट के रूप में दिया गया. इस पौधे को पतझड़ के मौसम में लगाया जाएगा.

एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरित

यह पौधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से प्रेरित है. यह अभियान लोगों को अपनी माताओं की याद में एक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करता है.

यह एक आकर्षक सजावटी पौधा

यूनाइटेड किंगडम के राजा किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी की तरफ से जो पौधा भेंट में दिया गया, उसका नाम डेविडिया इनवोलूक्राटा सोनोमा हैं. इसे आमतौर पर सोनोमा डव ट्री या हैंकरचीफ ट्री भी कहा जाता है. यह एक आकर्षक सजावटी पौधा है, जो जल्दी और अधिक मात्रा में फूल देने के लिए जाना जाता है.

एक मनमोहक दृश्य पैदा करती

जहां डेविडिया इनवोलूक्राटा की सामान्य प्रजातियों में फूल आने में दस से बीस साल लगते हैं. वहीं, सोनोमा प्रजाति की विशेषता यह है कि यह केवल दो से तीन सालों में ही फूल देना शुरू कर देता है. इस पौधे की सबसे खास खुबी इसकी दो बड़ी सफेद पंखुडियां हैं, जो शाखाओं से लटकते हुए रूमाल की तरह लगती है और बसंत ऋतु के आखिरी मौसम में एक मनमोहक दृश्य पैदा करती हैं.

यह भी पढ़ें : डेडियापाड़ा में केजरीवाल और भगवंत मान की जनसभा, बोले – अब गुजरात से भाजपा की विदाई तय

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button