विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर अपनी जांच को फिर से शुरु करना का विचार किया

Share

नई दिल्ली: पूरे दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रही है। लेकिन फिर भी कोरोना (corona virus) महामारी का खौफ टला नहीं है। विभिन्न देशों और राज्यों में कोरोना का प्रकोप देखा गया है। वहीं, कई लोगों ने अपने किसी करीबी को कोरोना संक्रमण के कारण खो दिया है।

मालूम हो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर अपनी जांच फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति के बारे में अपना अध्ययन जारी रखने के लिए एक नया विशेषज्ञ समूह का गठन किया है।

पूरी दुनिया में बहुत तेजी से फैल रही इस कोरोना महामारी की शुरुआत चीन से हुई है। गौरतलब है कि इस कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान की एक प्रयोगशाला से हुई है। बताया जा रहा है कि नए सबूतों की तलाश के लिए संगठन ने 20 वैज्ञानिकों का एक दल गठित किया है। इसके साथ ही इस दल में प्रयोगशाला और जैव सुरक्षा के विशेषज्ञ और आनुवांशिकीविद शामिल हैं।