Advertisement

विपक्षी नेताओं की फोन टैपिंग पर राहुल गांधी ने भाजपा को घेरा

Share
Advertisement

नई दिल्ली: मोदी सरकार पर विपक्ष ने जासूसी कराने के आरोप लगाए है। जिसके बाद से देश की सियासत गरमा गई है। विपक्ष के कुछ नेताओं ने बताया है कि आईफोन पर एक अलर्ट मैसेज भेजा गया है। यहां तक कि विपक्ष ने यह भी दावा किया है कि सरकार उनका फोन टैप करा रही है। वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम डरेंगे नहीं, आप जितनी चाहे टैपिंग करा लो। अगर आपको मेरा फोन चाहिए तो मैं खुद आपको दे दूंगा।

Advertisement

राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?

बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश की कमान इस वक्त तीन-चार लोगों के हाथों में है। उन्होंने कहा कि सरकार अब विपक्ष के नेताओं की जासूसी कर रही है। और आज ही एप्पल का नोटिफिकेशन आया है कि आप सरकार के निशाने पर हैं। हम मोदी सरकार से जानना चाहते है कि ये सब क्या हो रहा है?

विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास हो रहा है

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने के लिए उनकी जासूसी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की आत्मा गौतम अडानी में है, लेकिन हमने इस तोते को पकड़ लिया है। राहुल ने कहा कि देश में अडानी पहले नंबर पर, पीएम मोदी दूसरे नंबर पर और अमित शाह तीसरे नंबर पर हैं। कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडानी को फायदे पहुंचाने का आरोप लगाती रही है।

सरकार विपक्ष की रणनीति जानना चाहती है

बता दें कि फोन टैपिंग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि यह कोई आरोप नहीं है। संदेश पहले ही प्राप्त हो चुका है। क्या हो रहा है? क्या मोदी सरकार देखना चाहती हैं कि कौन किससे बात कर रहा है?

यह भी पढ़े : Patna: भाजपा नेता सुशील मोदी का नीतीश कुमार पर तंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *