Advertisement
राष्ट्रीय

अब उद्धव ठाकरे गुट ने गवर्नर कोश्यारी और डिप्टी सीएम फडणवीस का निकाल लिया ‘मेमन’ एंगल

Share
Advertisement

याकूब मेमन (Yakub Memon) की कब्र को सजाने के लिए टाइगर मेमन का नाम लेने की धमकी देने वाले रऊफ मेमन से मुलाकात का वीडियो वायरल होने के बाद परेशान शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने बीजेपी पर पलटवार किया है। किशोरी पेडनेकर ने रऊफ मेमन और राज्य के वर्तमान उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की एक तस्वीर ट्वीट की है।

Advertisement

उन्होंने इस फोटो को कैप्शन देने के लिए आरोपी बीजेपी के ‘बारह मुंहों’ को धमकी भी दी है. वहीं कांग्रेस ने रऊफ मेमन और राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी की फोटो ट्वीट की है।

याकूब मेमन की कब्र मुंबई के बड़ा कब्रस्तान में है। हाल ही में पता चला है कि इस कब्र को सजाया गया था। उसके बाद बीजेपी और शिवसेना में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। किशोर पेडनेकर और रऊफ मेमन से मुलाकात का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक अतुल भाटखलकर ने किशोरी पेडनेकर और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। भाजपा ने महाविकास अघाड़ी के नेता टाइगर मेमन के साथ दाऊद के संबंधों की जांच की मांग की थी। उसके बाद शिवसेना और कांग्रेस ने बीजेपी पर जोरदार पलटवार किया है।

किशोरी पेडनेकर ने देवेंद्र फडणवीस और रऊफ मेमन की एक तस्वीर ट्वीट की है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि भारतीय जनता पार्टी के बारह मुंहों से दूसरों पर आरोप लगाने वाले इस फोटो को कैप्शन दें। किशोरी पेडनेकर द्वारा ट्वीट किए गए फोटो में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी नजर आ रहे हैं।

इस विवाद में कांग्रेस महाराष्ट्र प्रदेश के महासचिव सचिन सावंत भी कूद पड़े है। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी और रऊफ मेमन की फोटो शेयर करते हुए सावंत ने रऊफ मेमन से संबंध होने पर सवाल पूछा है।

वायरल वीडियो के मुताबिक किशोरी पेडनेकर मीटिंग में हैं। इस बैठक में रऊफ मेमन भी मौजूद हैं। इसके अलावा अन्य व्यक्ति, अधिकारी भी नजर आ रहे हैं। यह बैठक बड़ा कब्रस्तान में हुई ऐसा बताया जा रहा है।

जानकारी सामने आ रही है कि रऊफ उस बैठक में मौजूद थे, भले ही उनका बड़ा कब्रस्तान और जुमा मस्जिद से कोई संबंध नहीं था। यह वीडियो 2021 का बताया जा रहा है।

बीजेपी विधायक अतुल भाटखलकर ने शिवसेना पर निशाना साधा है। बड़ा कब्रस्तान के ट्रस्टियों को टाइगर मेमन के नाम पर धमकाया गया और इस मामले एफआईआर भी दर्ज की गई है। हालांकि, तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोई कार्रवाई नहीं की।

ट्रस्टियों ने नवाब मलिक से अल्पसंख्यक मंत्री होने की शिकायत की थी लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। याकूब मेमन की मजार को सजाने के लिए दुबई से ऑर्डर आए थे। हालांकि, नवाब मलिक के दाऊद के साथ संबंध होने के कारण उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

भटकलकर ने आरोप लगाया कि कथित तौर पर उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद के आकर्षण के कारण इस मामले को नजरअंदाज कर दिया और इस मामले में किसी जांच के आदेश नहीं दिए गए। भटकलकर ने महाविकास अघाड़ी नेताओं और मेमन परिवार से उनके संबंधों की जांच की मांग की है।

Recent Posts

Advertisement

PM मोदी का कांग्रेस पर तंज, बोले- ‘ये पहले जब भी हार जाते थे तो EVM को टोपी पहना देते थे…’

PM Modi: कर्नाटक के दावणगेरे में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र…

April 28, 2024

Kasganj: राहुल बाबा झूठ फैलाने का काम बंद करो, कांग्रेस पर बरसे अमित शाह

Kasganj: यूपी के कासगंज में आज चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह…

April 28, 2024

Election 2024: इटावा में गरजे अमित शाह, पूछा- राहुल को प्रधानमंत्री बनाओगे या मोदी जी को?, अखिलेश यादव के लिए कही ये बात

Election 2024: सपा के गढ़ पहुंचे भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह…

April 28, 2024

Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक में गरजे PM मोदी, बोले- जीवन की आखिरी सांस तक सिर्फ और सिर्फ आपके लिए जिऊंगा

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के बल्लारी में जनसभा…

April 28, 2024

उन्नाव में तेज रफ्तार ट्रक की बस से भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में 6 की मौत, 20 गंभीर रूप से घायल

Unnao Road Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक यात्रियों से भरी बस तेज रफ्तार…

April 28, 2024

This website uses cookies.