Advertisement
राष्ट्रीय

NIA की दूसरी राउंड की छापेमारी, 8 राज्यों में 170 से ज्यादा PFI के सदस्य किए गए गिरफ्तार

Share
Advertisement

राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) लगातार देशभर मेंके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।NIA को मिली लीड के आधार पर आज यानि मंगलावर को 8राज्यों की पुलिस और दूसरी एजेंसियों ने एक बार फिर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(PFI)  के देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। NIA की ये दूसरी राउंड की छापेमारी है जिसमें दिल्ली, यूपी, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में एक साथ PFI के खिलाफ एक्शन हुआ है

Advertisement

NIA ने दिल्ली में PFI के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 30 सदस्यों के हिरासत में लिया

दिल्ली पुलिस ने करीब 30 लोगों को गिरफ्तार किया है।देर रात  PFI के दिल्ली में अलग-अलग ठिकानों में रेड के बाद 30 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। स्पेशल सेल के एसीपी लेवल के अधिकारी कंट्रोल रूम में थे जबकि स्पेशल सेल के तकरीबन 100 जवान ग्राउंड पर थे। लोकल पुलिस स्पेशल सेल और स्पेशल ब्रांच की टीम रेड में शामिल थीं शाहीन बाग, जामिया समेत कई इलाकों में छापेमारी की गई है। शाहीनबाग इलाके से शोएब नाम के शख़्स को हिरासत में लिया गया है

लखनऊ में PFI से जुड़े 10 सदस्यों को हिरासत में लिया गया

लखनऊ में PFI से जुड़े करीब 10 लोग हिरासत में लिए गए हैं. बख्शी तालाब, इटौंजा के साथ-साथ लखनऊ के शहरी इलाकों से भी पीएफआई के मददगार दबोचे गए हैं सभी से पूछताछ की जा रही है। वसीम और माजिद के नेटवर्क में आए सभी संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। यूपी ATS के साथ-साथ यूपी STF की टीमें भी पूछताछ कर रही हैं। ATS टीम ने बुलन्दशहर के स्याना के मोहल्ला चौधरियान से 1 मौलवी को हिरासत में लिया है। मौलवी को एटीएस की टीम साथ ले गई है गाजियाबाद में 8-10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

उत्तर प्रदेश के 8जिलों में भी NIA ने की सख्त कार्रवाई-सूत्र

सूत्रों के मुताबिक उत्तरप्रदेश के 8 जिलों में छापेमारी की गई है सीतापुर से भी पीएफआई के 2 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किए जाने की खबर है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति में से एक खैराबाद थाना क्षेत्र का जब कि दूसरा रामपुर कला क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में किसी भी जानकारी के होने से इनकार किया है मध्यप्रदेश में भी PFI के खिलाफ एक्शन हुआ है। लिहाजा राजधानी भोपाल में 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है। ये कार्रवाई NIA से मिली लीड के बाद की गई है बीती देर रात छापा मारा गया है। हाल ही में NIA ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया था, उनसे पूछताछ के बाद ही इन लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं शाजापुर में 3 लोग हिरासत में लिए गए हैं।

महाराष्ट्र और पुणे में भी NIA ने PFI के कई ठिकानों पर की छापेमारी

वहीं महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई समेत कई जगहों पर छापेमारी की गई है। पुलिस ने फंडिंगके संबंध में पूछताछ के लिए पीएफआई के 6 समर्थकों को हिरासत में लिया ठाणे क्राइम ब्रांच ने PFI मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है।जिसमें से दो को मुंब्रा, एक को कल्याण और एक को भिवंडी से हिरासत में लिया है चारों आरोपी PIF के एक्टिव मेंबर हैं।मराठवाड़ा से भी 21 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सोलापुर में भी एनआईए की कार्रवाई की है यहां से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। जबकि पीएफआई से जुड़े एक शख्स को हिरासत में लिया है। आरोपी को टीम दिल्ली ले गई है।</p>

असम और गुजरात के कई शहरों में NIA की PFI के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी

असम में आज सुबह करीब 5 बजे प्रदेश की पुलिस ने PFI के कई ठिकानों पर रेड की। इस दौरान पीएफआई के 7 नेताओं को गिरफ्तार किया गया सभी को कामरूप जिले के नगरबेरा इलाके से अरेस्ट किया गया गुजरात ATS ने अहमदाबाद, सूरत, नवसारी और बनासकांठा से 15 लोगों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए लोगों के तार विदेशों में बैठे कुछ लोगों से जुड़े हैं वैसे गुजरात में PFI सक्रिय नहीं पर उनकी राजनीतिक पार्टी SDPI है PFI इन दिनों जांच एजेंसियों के रडार पर है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिछले दिनों PFI के 100  से अधिक ठिकानों पर रेड की थी अब पीएफआई पर बैन की तलवार लटक रही है।

NIA, ED और राज्यों की पुलिस ने 22 सितंबर को कई जगह रेड कर PFI से जुड़े 106 लोगों को गिरफ्तार किया था इससे पहले भी NIA ने PFI से जुड़े लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए थे। 22 सितंबर को देशभर में PFI के खिलाफ एक्शन में NIA ने UAPA के तहत 5 FIR दर्ज की हैं  एनआईए के इस एक्शन के बाद अब पीएफआई पर बैन का खतरा गहरा गया है।22 सितंबर को केरल से गिरफ्तार PFI के मेंबर्स को कोच्चि की एक विशेष अदालत ने 30 सितंबर तक NIA की कस्टडी में दे दिया है।

NIA ने पीएफआई और उसके गिरफ्तार नेताओं के खिलाफ गंभार आरोप लगाए थे और दावा किया था कि छापे के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों में एक विशेष समुदाय के प्रमुख नेताओं को टारगेट करने वाली अत्यधिक आपत्तिजनक सामग्री मिली थी। NIA ने हाल ही में कोलकाता में भी PFI के दफ्तर पर छापेमारी की थी।इस दौरान जांच एजेंसी ने कई डॉक्यूमेंट्स, हैंडरिटिन नोट्स और बुकलेट बरामद किए थे एक बुकलेट में हाल ही में मुर्शिदाबाद जिले से अलकायदा के आतंकवादियों की गिरफ्तारी की निंदा की गई थी। इन सभी कागजात को जांच एजेंसी ने जब्त कर लिया था।

Recent Posts

Advertisement

CSK vs SRH: रितुराज सेंचुरी से चूके, 98 रन बनाकर हुए आउट, चेन्नई ने 20 ओवर में 212 रन बनाए

CSK vs SRH: चेन्नई के कप्तान रितुराज गायवाड ने धमाकेदार पारी खेली है। हालांकि वो…

April 28, 2024

PM मोदी का कांग्रेस पर तंज, बोले- ‘ये पहले जब भी हार जाते थे तो EVM को टोपी पहना देते थे…’

PM Modi: कर्नाटक के दावणगेरे में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र…

April 28, 2024

Kasganj: राहुल बाबा झूठ फैलाने का काम बंद करो, कांग्रेस पर बरसे अमित शाह

Kasganj: यूपी के कासगंज में आज चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह…

April 28, 2024

Election 2024: इटावा में गरजे अमित शाह, पूछा- राहुल को प्रधानमंत्री बनाओगे या मोदी जी को?, अखिलेश यादव के लिए कही ये बात

Election 2024: सपा के गढ़ पहुंचे भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह…

April 28, 2024

Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक में गरजे PM मोदी, बोले- जीवन की आखिरी सांस तक सिर्फ और सिर्फ आपके लिए जिऊंगा

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के बल्लारी में जनसभा…

April 28, 2024

This website uses cookies.