Advertisement

संसद के एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई महुआ मोइत्रा, जाने क्या है आरोप

Share
Advertisement

NEW DELHI: TMC सांसद महुआ मोइत्रा के लिए आज का दिन बेहद अहम है, क्योंकि आज उनकी आचार समिति के सामने पेशी हुई है। महुआ पर आरोप है कि उन्होंने अपनी 14 विदेश यात्राओं की जानकारी स्पीकर कार्यालय को नहीं दी. उन पर ये भी आरोप है कि उन्होंने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे थे. बता दें कि महुआ मोइत्रा के लोकसभा पोर्टल को दुबई से 47 बार लॉग इन किया गया था।

Advertisement

लॉगिन पासवर्ड बदलने के आरोपों को नकारा            

टीएमसी सांसद ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने संसद में सवाल पूछने के लिए इस्तेमाल होने वाली पार्लियामेंट्री लॉगिन आईडी को बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी को दिया था. हालांकि, उनका कहना है कि ऐसा उन्होंने इसलिए किया था ताकि बिजनेसमैन के ऑफिस का स्टाफ सवालों को टाइप करने में उनकी मदद कर सकें. महुआ ने पार्लियामेंट्री आईडी के लॉगिन पासवर्ड के बदले पैसे या किसी तरह की मदद लेने की बात को पूरी तरह से नकार दिया है.

महुआ मोइत्रा पर लगे आरोप

दरअसल, महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि उन्होंने लोकसभा में सवाल पूछने के एवज में बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे और तोहफे लिए थे. अपने हलफनामे में खुद दर्शन हीरानंदानी ने इसे कबूल किया है. रियल एस्टेट अरबपति निरंजन हीरानंदानी के बेटे दर्शन हीरानंदानी ने तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा से जुड़े कैश फॉर क्वेरी विवाद में दावा किया कि उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल पूछने के लिए लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा के संसदीय लॉगिन का इस्तेमाल किया था. हीरानंदानी ने एक हस्ताक्षरित हलफनामे में स्वीकार किया है कि मोइत्रा ने प्रधानमंत्री मोदी की ‘‘छवि खराब करने और उन्हें असहज करने’’ के लिए गौतम अडाणी पर निशाना साधा.

रोटविलर कुत्ते को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई

महुआ मोइत्रा सिर्फ ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले का सामना नहीं कर रही हैं, बल्कि टीएमसी सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत एक और कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. बता दें कि ये लड़ाई हेनरी नाम के एक रोटविलर कुत्ते को लेकर है. इस कुत्ते को तब खरीदा गया था, जब दोनों रिलेशनशिप में थे. हालांकि कि अब ब्रेकअप के बाद दोनों का ही दावा है कि उसे किडनैप कर लिया गया है. फिलहाल कुत्ता महुआ के पास है. लेकिन इस मामले में पुलिस केस भी दर्ज कर चुकी है.

वह किसी से नहीं डरते है

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के पूर्व ‘पार्टनर’ और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने कहा है कि वह किसी से नहीं डरते हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि वह किसी के जरिए धमकाए नहीं जाने वाले हैं. देहाद्राई का कहना है कि अगर कोई पीड़ित बनकर कहानी को बदलने की कोशिश कर रहा है, तो उसे ये भी जान लेना चाहिए कि पूरा देश उसे देख रहा है. महुआ और देदाद्राई के बीच एक पालतू कुत्ते को लेकर भी विवाद चल रहा है.

वहीं, जय अनंत देहाद्राई का ये बयान ऐसे समय पर सामने आया है, जब ‘कैश फॉर क्वेरी’ यानी पैसे के बदले कैश लेने के मामले में महुआ मोइत्रा के खिलाफ एथिक्स कमेटी जांच कर रही है. इस मामले में महुआ लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने अपना बयान रिकॉर्ड कराने के लिए पहुंच गई हैं. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने देहाद्राई के जरिए मिली चिट्ठी के आधार पर ही महुआ के खिलाफ पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया है, जिसकी अब जांच चल रही है.

ये भी पढ़े : RAJASTHAN ELECTION: क्या राजस्थान में चलेगा ‘बाबा’ का जादू ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *